जब ओलंपिक अधिकारी ने की विराट कोहली की तारीफ, फिर से वायरल हुआ ये वीडियो

जब ओलंपिक अधिकारी ने की विराट कोहली की तारीफ, फिर से वायरल हुआ ये वीडियो

2 months ago | 24 Views

पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन अब से कुछ घंटे बाद होगा। 12 अगस्त को समापन समारोह है और खिलाड़ियों का ध्यान अब 2028 ओलंपिक खेलों पर होगा, जो लॉस एंजलिस में खेले जाने हैं। अगली बार जो ओलंपिक गेम्स आयोजित होंगे। उनमें क्रिकेट भी शामिल है। यहां तक कि जब क्रिकेट को ओलंपिक गेम्स में 120 साल से ज्यादा समय के बाद जगह मिली तो ओलंपिक के एक अधिकारी ने विराट कोहली का जिक्र किया था। पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन से ठीक पहले यह वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दरअसल, जब ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने को लेकर वोटिंग हो रही थी तो विराट कोहली को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि विराट कोहली सोशल मीडिया पर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं। LA 28 के स्पोर्ट्स डायरेक्टर निकोलो कैम्प्रियानी ने विराट की तारीफ करते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि यहां मेरा एक दोस्त विराट कोहली है, जो 340 मिलियन फॉलोअर्स (अब 385 मिलियन ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर) के साथ सोशल मीडिया पर दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले एथलीट हैं। यह लेब्रोन जेम्स, टॉम ब्रैडी और टाइगर वुड्स की कुल फॉलोअर्स से भी अधिक हैं। यह LA28 के लिए विन विन सिचुएशन है।"

लेकिन क्या ओलंपिक खेलेंगे विराट?  

भले ही एलए 28 के डायरेक्टर ने कहा है कि क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना फायदे का सौदा है, लेकिन क्या विराट कोहली 2028 के ओलंपिक गेम्स में खेलेंगे? टी20 फॉर्मेट में ओलंपिक्स में क्रिकेट के मैच होंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं तो क्या वे ओलंपिक में खेलेंगे? इसका जवाब फिलहाल के लिए तो नहीं के रूप में है, लेकिन राहुल द्रविड़ ने हेड कोच के कार्यकाल को समाप्ति के बाद कहा था कि यंग विराट और रोहित ओलंपिक 2028 में खेल सकते हैं। हालांकि, ऐसा होने की संभावना बहुत कम है।

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी! श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई अनदेखी पर कह दी ये बात

#     

trending

View More