जब मैं खेल को अलविदा कहूं…विराट कोहली ने कही दिल की बात, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्या बोले

जब मैं खेल को अलविदा कहूं…विराट कोहली ने कही दिल की बात, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्या बोले

20 days ago | 5 Views

Virat Kohli: चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रविवार को कहाकि उनका काम सिर्फ आईसीसी ट्रॉफियां जीतना ही नहीं है। जीत के साथ यह भी सुनिश्चित करना है कि जब हम खेल को अलविदा कहें तो भारतीय क्रिकेट बेहतर स्थिति में हो। भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को छह गेंद से हराया। कोहली ने फाइनल के बाद कहाकि जब आप जायें तो टीम को बेहतर स्थिति में छोड़कर जाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसी टीम है जो अगले आठ साल तक दुनिया की किसी भी टीम का सामना करने के लिये तैयार है।

हम जीतना चाहते थे
कोहली फाइनल में एक ही रन बना सके, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका विजयी शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक अहम था। कोहली ने प्रसारक ‘जियो हॉटस्टार’ से कहाकि यह अद्भुत है। हम ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे। चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत अद्भुत है।

जीत के लिए टीम को क्रेडिट
शुभमन गिल के साथ खड़े कोहली ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनका फोकस अगली पीढ़ी को तैयार करने पर भी है। उन्होंने कहाकि ड्रेसिंग रूम में इतनी प्रतिभा है और वे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने की कोशिश में हैं। हम सीनियर होने के नाते उनके साथ अनुभव बांटकर, उनकी मदद करके खुश हैं और यही वजह है कि भारतीय टीम इतनी मजबूत है।

उन्होंने खिताबी जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताते हुए कहाकि पूरी टीम और सभी ने अपना योगदान दिया। हम एक शानदार टीम का हिस्सा हैं और अभ्यास सत्रों में हमने काफी मेहनत की है। शुभमन, श्रेयस, केएल , हार्दिक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: मैं वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट...क्या चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने तोड़ दिया अपने फैंस का दिल?
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली     # रोहितशर्मा    

trending

View More