…जब ट्रक वाले से भिड़ गए थे गौतम गंभीर, पकड़ लिया था गिरेबान: पूर्व क्रिकेटर ने सुनाई दास्तान
3 months ago | 26 Views
गौतम गंभीर के आक्रामक रवैये से हर कोई वाकिफ है, अपने करियर के दौरान कई बार वह विपक्षी टीम खिलाड़ियों से भिड़ जाते थे। वहीं आईपीएल के दौरान एलएसजी का मेंटोर बनने के बाद भी उनकी विराट कोहली के साथ तकरार हुई थी। गंभीर का यह गुस्सा क्रिकेट फील्ड तक ही सीमित नहीं है। हाल ही में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने गंभीर के बचपन की एक दास्तान सुनाई, जब वह ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए थे। इस दौरान गंभीर ने ट्रक पर चढ़कर ड्राइवर का गिरेबान तक पकड़ लिया था।
राज शमनी के पॉडकास्ट पर आकाश चोपड़ा ने कहा, “गौती उनमें से है कि…वो दिल्ली में आकर कई बार बताता था कि कल वो ट्रक वाले से लड़ाई की है उसने। गाड़ी से उतरके, ट्रक पर चढ़कर उसकी गिरेबान पकड़ रखी थी क्योंकि उसने ऐसे करके आगे चला दिया और गाली दी थी। मैंने कहा गौती कर क्या रहा है, वो ट्रक वाला है, तू इत्तू सा है। यही चीज गौतम को गौतम गंभीर बनाती है।”
आकाश चोपड़ा ने इस दौरान यह भी बताया कि वह और गौतम गंभीर कभी अच्छे दोस्त नहीं थे क्योंकि वह दिल्ली में एक ही जगह (ओपनिंग स्पॉट) के लिए लड़ रहे थे। आकाश ने यह भी बताया कि जब वह खेलते थे तो दिल्ली की प्लेइंग XI में विराट कोहली और शिखर धवन में से किसी एक को जगह मिलती थी।
आकाश चोपड़ा ने कहा, “शुरुआत से ही हम प्रतिद्वंद्वी थे, दोस्त तो नहीं थे सच कहूं तो। वह जुनूनी लड़का था। बहुत महनती थी, अपने क्राफ्ट को लेकर बहुत सीरियस था। और उसने बहुत रन बनाए थे। मगर बहुत जल्दी ट्रिगर हो जाता था, वह जल्दी शॉर्ट फ्यूज हो सकता है।”
ये भी पढ़ें: IRE W vs ENG W: आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को पहली बार T20I में चटाई धूल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#