धोनी के प्रचंड गुस्से से जब दहशत में था CSK का ड्रेसिंग रूम, हर कोई बचा रहा था नजरें

धोनी के प्रचंड गुस्से से जब दहशत में था CSK का ड्रेसिंग रूम, हर कोई बचा रहा था नजरें

2 months ago | 20 Views

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को हर कोई उनके शांत चित्त रहने के लिए जानता है, यही वजह है वर्ल्ड क्रिकेट में वह 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर हैं। मगर कई मुकाबले ऐसे होते हैं जहां माही जैसा कप्तान भी खुद को शांत नहीं रख पाता और अपना गुस्सा जाहिर कर देता है। धोनी की अगुवाई में ऐसा कम ही देखने को मिलता है, मगर हाल ही में एक किस्सा उनके पूर्व साथी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने शेयर किया है। इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि आईपीएल में आरसीबी से एक मैच हारने के बाद धोनी इतना गुस्सा हो गए थे कि हर कोई ड्रेसिंग रूम में उनसे नजरें मिलाने से बच रहा था।

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू के दौरान उस मैच को याद करते हुए बताया, “चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में हम 110 रन के टारगेटा का पीछा कर रहे थे। हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए और मैच हार गए। यह उन मैचों में से एक था जिसमें हम चेपॉक में आरसीबी के खिलाफ 110 रन भी नहीं बना पाए थे।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अनिल कुंबले के खिलाफ लैप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गया। मैं खुद को एलबीडब्लू कर गया। वह (एमएस धोनी) ड्रेसिंग रूम में आ रहे थे और मैं वहीं खड़ा था और मेरे सामने एक छोटी सी पानी की बोतल थी और एमएस ने उसे पार्क से बाहर फेंक दिया, और मैं हैरान रह गया! हम सभी उस ड्रेसिंग रूम में उससे नजरें मिलाने से बचने की कोशिश कर रहे थे।”

धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक बनी। उनकी कप्तानी में सीएसके ने कुल 5 खिताब जीते हैं। पिछले सीजन उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी, उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम की कमान संभाली। आईपीएल 2025 में माही खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी के साथ ये नाइंसाफी हुई...पाकिस्तानी दिग्गज ने PCB को लिया आड़े हाथ, बाबर आजम को भी लपेटा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More