ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट के लिए तरसे तो कोच मैकडोनाल्ड ने पिच पर उठाए सवाल, कहा- हम हैरान थे

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट के लिए तरसे तो कोच मैकडोनाल्ड ने पिच पर उठाए सवाल, कहा- हम हैरान थे

3 hours ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना ​​है कि दूसरे दिन ऑप्टस स्टेडियम में घरेलू टीम के गेंदबाजों ने कोई भी गलती नहीं की लेकिन पिच काफी जल्दी सूख गई, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को मदद मिली। भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (90 रन) और केएल राहुल (62 रन) ने 172 रन की नाबाद साझेदारी करके मेजबान टीम को निराश किया जिससे मेहमान टीम ने मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया है और अब वह 218 रन की बढ़त ले चुकी है।

पहले दिन जहां 17 बल्लेबाजों आउट हुए, वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के केवल तीन पुछल्ले बल्लेबाज आउट हुए। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘आज पिच काफी सूखी दिख रही थी। यह काफी जल्दी सूख गई। हमें लगा कि शायद गेंद इसमें थोड़ी और ‘स्विंग’ होगी। इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप यह कहना चाहते हैं कि हम थोड़े हैरान थे तो हां हम थे क्योंकि ‘सीम मूवमेंट’ या ‘स्विंग’ उतनी नहीं थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाज कल की तरह ही सीम गेंदबाजी कर रहे थे। इसलिए मुझे लगता है कि हालात ने इसमें कुछ भूमिका निभाई होगी।'' मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘अगर आप सीम और स्विंग को देखें तो यह कल की तुलना में कम थी। कल मुश्किल दिन रहा था। मुझे लगा कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अच्छा खेले। ’’

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रनों बना लिये और इसके साथ भारत के पास कुल बढ़त 218 रन हो चुकी है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी फिर से शुरू की मगर भारत के पहली पारी के 150 रन के जवाब में उसके बल्लेबाज मात्र 104 रन पर ढेर हो गये जिसके चलते मेहमान टीम को 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गयी।

ये भी पढ़ें: डेब्यू के बारे में पता चलने पर टीम के सामने रोने लगे थे हर्षित राणा, खुद बताई मैच से पहले की पूरी कहानी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलिया     # मैकडोनाल्ड     # क्रिकेट    

trending

View More