ड्रेसिंग रूम में जो कुछ होता है...कोच गौतम गंभीर की बातें लीक होने पर इरफान ने किया रिएक्ट

ड्रेसिंग रूम में जो कुछ होता है...कोच गौतम गंभीर की बातें लीक होने पर इरफान ने किया रिएक्ट

3 months ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार से खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले मुकाबले से पहले सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। चौथे मैच के खत्म होने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाखुश दिखे और भारतीय ड्रेसिंग रूम में नाराजगी जाहिर की। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गंभीर ने खिलाड़ियों को वॉर्निंग दी है। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कोच गौतम गंभीर के ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत की मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है।

इरफान पठान ने एक्स पर कहा, ''ड्रेसिंग रूम में जो कुछ होता है, उसे ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए!" मेलबर्न टेस्ट के खत्म होने के बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को इसके बारे में बताया है।

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम काफी संघर्ष कर रही है। बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। सबसे सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और इससे अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी असर पड़ रहा है।

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का सफर मुश्किल रहा है क्योंकि उसे आक्रामक और बेहद मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने सही संयोजन हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा है। मेहमान टीम शुक्रवार से पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी जिसे जीतना उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैदान पर आने वाले उतार-चढ़ाव के कारण मैदान के बाहर भी कुछ समस्याएं पैदा हो रही हैं और ड्रेसिंग रूम में अशांति की चर्चाएं बढ़ रही हैं। पता चला है कि गंभीर टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के साथ एकमत नहीं हैं और संवाद उतना अच्छा नहीं है जितना रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के समय हुआ करता था।

ये भी पढ़ें: मैक्सवेल ने असंभव को किया संभव, बाउंड्री के पार जाकर पकड़ा गजब का कैच; क्या आपने देखा वीडियो?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहित शर्मा     # विराट कोहली    

trending

View More