RR vs KKR मैच बारिश में धुला तो क्या होगा? सैमसन सेना का तगड़ा नुकसान, SRH की आएगी मौज

RR vs KKR मैच बारिश में धुला तो क्या होगा? सैमसन सेना का तगड़ा नुकसान, SRH की आएगी मौज

4 months ago | 28 Views

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच रविवार को आईपीएल 2024 का 70वां मुकाबला खेला जाना है। यह लीग चरण का आखिरी मैच है। आरआर और केकेआर की गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होगी। हालांकि, मैच पर मौसम की मार पड़ी है। बारिश के कारण निर्धारित समय (सात बजे) पर टॉस नहीं हो सका। अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान टीम को तगड़ा नुकसान होगा।

दरअसल, आरआर के पास केकेआर को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान हासिल करने का मौका है। मैच धुलने पर दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बंटेगा। ऐसे में सैमसन सेना 17 अंक तक ही पहुंच सकेगी। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने रविवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को मात दी, जिसके बाद उसके 17 अंक हो गए हैं। एसआरएच दूसरे नंबर है। एसएरआच का नेट रनरेट आरआर से बेहतर है। आरआर फिलहाल तीसरे स्थान पर खिसक चुकी है। केकेआर टॉप पर ही काबिज रहेगी। उसके खाते में 20 अंक हो जाएंगे।

आपईपएल प्लेऑफ में केकेआर, आरआर और एसआरएच के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने एंट्री की। तालिका में टॉप-2 टीमों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा, जिसका आयोजन 21 मई को होगा। पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में उतरने का अवसर मिलता है। क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम 24 मई को दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता से टकराएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली आरसीबी 22 मई को एलिमिनेटर खेलेगी। आरसीबी की एलिमिनेटर में आरआर से टक्कर होगी या एसआरएच से, यह कुछ ही घंटों में पता चलेगा। आरसीबी 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। आरसीबी एक समय तालिका में सबसे नीचे दसवें पायदान पर थी। उसने शुरुआत में 8 मैचों में 7 में हार का मुंह देखा। लेकिन बेंगलुरु टीम ने लगातार छह मैच जीतकर सभी को दंग कर दिया।

ये भी पढ़ें: srh vs pbks: अभिषेक शर्मा ने ठोकी तूफनी फिफ्टी, 6 छक्के जड़कर तोड़ा विराट कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड


trending

View More