PAK vs BAN और ENG vs SL टेस्ट का WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या पड़ेगा असर? भारत की बादशाहत रहेगी बरकरार, ऑस्ट्रेलिया को खतरा
3 months ago | 21 Views
WTC Points Table Scenario- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के मौजूदा चक्र में फिलहाल पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश और इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका मुकाबला जारी है। इन दोनों मुकाबलों से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा आज हम इस बारे में बात करने जा रहे हैं। बता दें, फिलहाल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सर्वाधिक 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर। मौजूदा डब्ल्यूटीस टेबल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड, दो ऐसी टीमें हैं जो 50 प्रतिशत अंक का आंकड़ा छू पाई है। ऐसे में ये अब टॉप-2 में अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। आईए जानते हैं पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश और इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका मैच का डब्ल्यूटीस पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा।
श्रीलंका बन सकता है ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। अगर श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो उनके खाते में 60 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और वह न्यूजीलैंड को पछाड़ डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। फिलहाल श्रीलंका 50 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
ऐसे में श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन सकती है जो 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
वहीं अगर इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका मैच ड्रॉ रहता है तो, श्रीलंकाई टीम को नुकसान होगा और उनके खाते में 46.66 अंक ही रह जाएंगे।
बात अगर इंग्लैंड टीम के नजरिए से करें तो, फिलहाल इंग्लिश टीम 36.54 प्रतिशत अंकों के साथ 7वें पायदान पर है। अगर टीम मैनेटेस्ट टेस्ट में श्रीलंका को चित करने में कामयाब रहती है तो, वह 41.07 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप-5 में अपनी जगह बना लेगी। वहीं ड्रॉ के बाद वह 36.30 प्रतिशत अंकों के साथ 7वें पायदान पर ही रहेगी और अगर इंग्लैंड हारता है तो उनके खाते में 33.93 प्रतिशत ही अंक रह जाएंगे। इस स्थिति में उनका फाइनल की रेस से बाहर होना तय होगा।
पाकिस्तान-बांग्लादेश भी पहुंच सकते हैं टॉप-5 में
रावलपिंडी में जारी पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट में अगर शान मसूद की टीम जीतने में कामयाब रहती है तो वह टॉप-5 में अपनी जगह बना सकते हैं। फिलहाल पाकिस्तान 36.66 प्रतिशत अंकों के साथ 6ठें पायदान पर है। पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराता है तो उनके खाते में 47.22 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और वह 5वें पायदान पर पहुंच जाएगा। वहीं हार उन्हें 30.55 प्रतिशत अंकों पर पहुंचा देगी और उनके लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह कठिन हो जाएंगी। इसके अलावा अगर पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश मैच ड्रॉ रहता है तो मेजबान टीम के खाते में 36.11 प्रतिशत अंक रह जाएंगे।
बात बांग्लादेश की करें तो, वह फिलहाल 25 प्रतिशत अंकों के साथ 8वें पायदान पर है। उनके नीचे सिर्फ वेस्टइंडीज है। अगर बांग्लादेश उलटफेर कर पाकिस्तान को रौंदने में कामयाब रहता है तो उन्हें डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में फायदा हो सकता है। बांग्लादेश पाकिस्तान पर जीत के साथ 40 प्रतिशत अंकों पर पहुंच जाएगा और उन्हें टॉप-5 टीमों में एंट्री मिल सकती है। फिलहाल 38.89 प्रतिशत अंकों के साथ साउथ अफ्रीका 5वें नंबर पर है।
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हार मिलने पर बांग्लादेश के खाते में 20 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे और वह भी फाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती है। मुकाबला ड्रॉ रहने पर बांग्लादेश के खाते में 26.66 अंक होंगे।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के मिलन रथनायके ने डेब्यू मैच में मचाई खलबली, 41 साल बाद टूटा बलविंदर संधू का वर्ल्ड रिकॉर्ड #