चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन क्या होगा BAN का प्लान? हसन महमूद बोले- अगर हम उन्हें 400 से पहले…

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन क्या होगा BAN का प्लान? हसन महमूद बोले- अगर हम उन्हें 400 से पहले…

6 hours ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन सुर्खियां बटोरने वाले बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने मैच के बाद कहा कि अगर उनके गेंदबाज अपनी कमर कस लें तो बांग्लादेश भारत को 400 से कम के स्कोर पर आउट कर सकता है। चेन्नई टेस्ट के पहले दिन की शुरुआत मेहमानों के लिए शानदार रही थी। हसन की आग उगलती गेंदबाजी के दम पर भारत 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट गंवा बैठा था। वहीं टीम ने 144 पर अपने 6 बल्लेबाज खो दिए थे। मगर इसके बाद आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच हुए 195 रनों की साझेदारी ने भारत की मैच में वापसी करवाई। पहले दिन का खेल खत्म होते-होते भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन है। अश्विन 102 और जडेजा 86 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

हसन महमूद ने पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगता है कि अगर हम उन्हें 400 से पहले आउट कर सकें तो यह हमारे लिए अच्छा होगा। विकेट अब बल्लेबाजी के लिए बहुत आसान है और हालात बल्लेबाजों के अनुकूल हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि कैसे भारत पर दबाव बनाया जाए। उम्मीद है कि हम ऐसा कर पाएंगे।”

महमूद ने माना कि बांग्लादेश की लाइन लेंथ थोड़ी अनियमित हो गई और इसलिए, खासकर अंतिम सत्र में रन लुटाए। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि उनकी टीम वापसी का दम रखती है और अगर वे दूसरे दिन शुरुआती विकेट चटका लें तो दबाव वापस भारत पर होगा।

महमूद ने कहा, "हम अपनी गेंदबाजी में थोड़ा और अनुशासित हो सकते थे। हम सही दिशा में गेंदबाजी करने और विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लय भारत के साथ है, लेकिन अगर हम कोशिश करें तो हम उन्हें 400 से कम स्कोर पर आउट कर सकते हैं। अगर हम शुरुआती सफलताएं हासिल कर लेते हैं तो हम वापसी कर सकते हैं। पिच सपाट है, लेकिन अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों पर नियंत्रण रखना संभव है।"

ये भी पढ़ें: मार्नस लाबुशेन ने ODI क्रिकेट में वो कर दिखाया जो 53 साल के इतिहास में कोई ना कर सका

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More