'हार्दिक के साथ गलत हुआ' वर्ल्ड चैंपियन भाई के सपोर्ट में उतरे क्रुणाल पांड्या, ट्रोलर्स को जमकर सुनाया

'हार्दिक के साथ गलत हुआ' वर्ल्ड चैंपियन भाई के सपोर्ट में उतरे क्रुणाल पांड्या, ट्रोलर्स को जमकर सुनाया

2 months ago | 21 Views

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या के टी20 विश्व कप में किए प्रदर्शन की सराहना करते हुए आलोचकों को जमकर लताड़ लगाई है। इंस्टाग्राम पर क्रुणाल ने भारत के 11 साल से अधिक के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने में हार्दिक की भूमिका की सराहना की और साथ ही साल की शुरुआत से स्टार ऑलराउंडर के उतार-चढ़ाव पर भी बोला है। आईपीएल 2024 के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या को काफी हूटिंग का सामना करना पड़ा था। गुजरात टाइटन्स के साथ बतौर कप्तान दो साल बिताने के बाद हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी हुई। हार्दिक को रोहित की जगह टीम का नया कप्तान बनाया गया था। 

क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''हार्दिक और मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलते हुए लगभग एक दशक हो गया है और पिछले कुछ दिन एक परीकथा की तरह रहे हैं जिसका हमने सपना देखा था।''

वर्ल्ड कप जीतने के बाद बेटे अगस्त्या के साथ हार्दिक पांड्या ने मनाया जश्न, नताशा स्टेनकोविच नहीं आईं नजर

क्रुणाल पांड्या ने आगे कहा, ''हार्दिक के लिए पिछले 6 महीने काफी मुश्किल रहे हैं। उसने जो कुछ भी सहा, वह उसका हकदार नहीं था और एक भाई के तौर पर मुझे उसके लिए बहुत-बहुत बुरा लगा। हूटिंग से लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की गंदी बातें कहने तक, हम सब भूल गए कि वह सिर्फ एक इंसान है जिसकी भी भावनाएं होती हैं। वह किसी तरह इन सब से मुस्कुराते हुए निकल गया, हालांकि मैं जानता हूं कि उसके लिए मुस्कुराना कितना मुश्किल था।''

 ये भी पढ़ें: ind vs zim : जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित-कोहली की जगह नई जोड़ी होगी मैदान पर, शुभमन गिल-अभिषेक करेंगे पारी की शुरुआत



#     

trending

View More