
अभिषेक शर्मा की सीक्रेट पर्ची में क्या लिखा था? मैच से पहले ही शुरू हो गई थी शतक की तैयारी
2 days ago | 5 Views
जब इरादे पक्के हो तो खुदा भी तुम्हारा साथ देता है…ऐसा ही कुछ शनिवार, 12 अप्रैल की शाम भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ हुआ। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले ही उन्होंने शतक की तैयारी कर ली थी। उन्होंने मैच से पहले एक सीक्रेट पर्ची तैयार की थी जिसे उन्होंने शतक जड़ने के बाद हर किसी को दिखाया। यह पर्ची इस बात का प्रमाण है कि अभिषेक पहले से ही शतक का इरादा लिए मैदान पर उतरे थे। लेकिन इस पर्ची में क्या लिखा था, उन्होंने अपना यह शतक किसी डेडिकेट किया? आईए जानते हैं-
पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर 245 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में कर हर किसी को चौंका दिया। एसआरएच की इस जीत में अहम भूमिका अभिषेक शर्मा ने निभाई जिन्होंने 141 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े।
अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के बाद अपनी जेब से एक सीक्रेट पर्ची निकाली, जिस पर लिखा था ‘यह आपके लिए है ऑरेंज आर्मी।’
सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस ऑरेंज आर्मी से जाने जाते हैं। पिछले कुछ सीजन से इस फ्रेंचाइजी ने अपने शानदार खेल से लाखों फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यही वजह है जब भी हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड पर उतरती है तो वहां ऑरेंज आर्मी का सैलाब देखने को मिलता है।
246 रनों की इस रनचेज में अभिषेक शर्मा का साथ उनके ओपनिंग पार्टनर ट्रैविस हेड ने दिया। अभिषेक और हेड के बीच पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 171 रनों की पार्टनरशिप हुई। हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए। वहीं हेनरिक क्लासेन 21 तो ईशान किशन 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की हैरतअंगेज जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, CSK सबसे फिसड्डी; RCB टॉप-4 से बाहर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल2025 # सनराइजर्सहैदराबाद # पंजाबकिंग्स