विराट कोहली के खिलाफ किस रणनीति से उतरे ऑस्ट्रेलिया? वर्ल्ड कप विनिंग गेंदबाज ने दी सलाह

विराट कोहली के खिलाफ किस रणनीति से उतरे ऑस्ट्रेलिया? वर्ल्ड कप विनिंग गेंदबाज ने दी सलाह

3 hours ago | 5 Views

दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया के पास ‘भावनात्मक’ विराट कोहली को निशाना बनाने की ‘क्षमता’ है और यह स्टार बल्लेबाज अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की खराब शुरुआत करता है तो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली सीरीज में दबाव में आ जाएगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार टेस्ट सीरीज जीती हैं जिनमें से दो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई। हालांकि टीम इंडिया घर पर न्यूजीलैंड से 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाकर यहां पहुंची है।

फॉक्स क्रिकेट ने ‘कोड स्पोर्ट्स’ पर मैकग्रा के हवाले से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार के बाद, आपके पास खुद को साबित करने के लिए बहुत क्षमता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए उन पर दबाव डालें और देखें कि वे इसके लिए तैयार हैं या नहीं।’’

एक दशक से अधिक समय से भारत की बल्लेबाजी के मुख्य आधार रहे कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल उन्होंने जो छह मैच खेले हैं उनमें उनका औसत मात्र 22.72 रहा है।

चोटिल शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हैं और कप्तान रोहित शर्मा का खेलना भी संदिग्ध है और ऐसे में कोहली बल्लेबाजी क्रम का नेतृत्व करने का दबाव महसूस करेंगे।

हालांकि 36 वर्षीय कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार दौरों में 54.08 के प्रभावशाली औसत से रन बनाए हैं।

मैकग्रा ने चेतावनी दी कि कोहली को आक्रामक तरीके से निशाना बनाने से यह स्टार बल्लेबाज भी उत्साहित हो सकता है विशेषकर अगर वह अपनी भावनाओं को काबू में रखने में कामयाब रहता है तो।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 1993 से 2007 के बीच 124 मैच में 563 टेस्ट विकेट लेने वाले 54 वर्षीय मैकग्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह थोड़ा दबाव में है और अगर वह शुरू में कुछ कम स्कोर करता है तो वह वास्तव में इसे महसूस करेगा। मुझे लगता है कि वह काफी भावनात्मक खिलाड़ी है।’’

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं मिचेल स्टार्क, हर बार लौटे हैं खाली हाथ

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलिया     # विराटकोहली     # विश्वकप    

trending

View More