बाबर आजम से क्या गलती हो रही? शोएब के सवाल पर सहवाग ने खोली कलई, फिर दी करियर चमकाने वाली सलाह
2 months ago | 5 Views
स्टार बल्लेबाज बाबर आजम खराब फॉर्म के कारण पाकिस्तान टीम से बाहर चले रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व कप्तान बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए नहीं चुना, जिसपर क्रिकेट जगत हैरान गया था। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी है। भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बाबर को करियर चमकाने वाली सलाह दी है। सहवाग ने यह सलाह पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर के सवाल पूछने के बाद दी। हालांकि, सहवाग ने 30 वर्षीय बाबर की कलई भी खोली। बाबर ने टेस्ट में आखिरी 50 प्लस स्कोर दिसंबर 2022 में बनाया था।
'इसका मानसिक रूप से ज्यादा असर पड़ा'
शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर सहवाग से पूछा, ''बाबर आजम बैटिंग में क्या गलती कर रहा है? उसे सुधार करने के लिए क्या करना चाहिए? सहवाग ने जवाब में कहा, ''जब बल्लेबाज का खराब दौरा आता है तो उसका माइंडसेट खराब हो जाता है। उसका शॉट सिलेक्शन खराब हो जाता है। वही मुझे बाबर आजम में नजर आ रहा है। वह टीम के कप्तान थे। अब कप्तानी से हट चुके हैं। उनसे जो पहले उम्मीदें थीं, वो अब कम हो रही हैं। तो ऐसे में टेक्निक की तुलना में उनपर मानसिक रूप से ज्यादा असर पड़ा है। उन्हें मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा और वापसी करनी होगी। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।''
'परिवार के साथ वक्त बिताएं बाबर आजम'
सहवाग ने आगे कहा, ''जो अच्छे प्लेयर होते हैं, वो कमबैक जल्दी करते हैं। उम्मीद यही है कि बाबर आजम पाकिस्तान टीम में वापस आएंगे और परफॉर्म करेंगे। कभी-कभी बड़े प्लेयर को जब एक मैच या सीरीज के लिए बाहर किया जाता है तो वह पहले से बेहतर होकर वापसी करता है।'' पूर्व भारतीय ओपनर ने सलाह देते हुए कहा, ''बाबर आजम को थोड़े टाइम के लिए क्रिकेट से दूर रहना चाहिए। अपनी फिटनेस पर ध्यान दें। अपने परिवार के साथ वक्त बिताएं। फिर उसके बाद प्रैक्टिस करके इंटरनेशनल क्रिकेट में शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी के रूप में वापसी करनी चाहिए।''
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !