IPL वाला रूल है क्या...वाइड के रिव्यू को लेकर केएल राहुल ने रोहित शर्मा से पूछा सवाल

IPL वाला रूल है क्या...वाइड के रिव्यू को लेकर केएल राहुल ने रोहित शर्मा से पूछा सवाल

1 month ago | 17 Views

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मेजबान श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि, दबदबा भारतीय टीम ने बनाया हुआ है, क्योंकि श्रीलंका की टीम के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी मैच में एक ऐसा वाकया सामने आया, जब भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल के नियमों का जिक्र किया, क्योंकि अंपायर ने गेंद को वाइड दे दिया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी आश्वस्त थे कि गेंद वाइड नहीं है। हालांकि, रिव्यू लिया नहीं गया। 

दरअसल, श्रीलंका की पारी का 14वां ओवर प्रगति पर था। शिवम दुबे गेंदबाजी करा रहे थे। उनको पहली गेंद पर विकेट मिल गया था। हालांकि, चौथी गेंद थोड़ी सी लेग साइड पर गई और गेंद का संपर्क थाई पैड से हुआ। केएल राहुल ने कैच पकड़ा। निश्चित तौर पर एक आवाज आई थी, लेकिन अंपायर ने कोई इशारा नहीं किया। शिवम दुबे को लगा था कि बल्ले और गेंद का संपर्क हुआ है, लेकिन केएल राहुल जानते थे कि बल्ला और गेंद का संपर्क तो नहीं हुआ, लेकिन उनके शरीर का संपर्क गेंद से जरूर हुआ है। इस पर जल्द ही एक मिनी कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई और केएल ने पूछा कि IPL वाला रूल है क्या?  

जब विकेटकीपर और गेंदबाज को लगा कि कुछ संपर्क हुआ तो कप्तान रोहित शर्मा भी पास में आ गए और केएल राहुल ने कप्तान से पूछा कि आईपीएल वाला नियम है क्या? केएल राहुल जानते थे कि गेंद का कहीं न कहीं संपर्क हुआ तो वह कम से कम वाइड के लिए रिव्यू कर सकते हैं। हालांकि, वाइड को रिव्यू करने का सिर्फ आईपीएल में ही नियम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये नियम लागू नहीं होता है। अगर वे रिव्यू भी लेते तो भी गेंद वाइड रहती और रिव्यू भी गंवा देते, क्योंकि रिव्यू तभी बच सकता है, जब गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ हो, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ था।  

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य


#     

trending

View More