ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? 33 साल नहीं मिली 'खुशी', फिर 'डबल धमाल'

ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? 33 साल नहीं मिली 'खुशी', फिर 'डबल धमाल'

2 hours ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा में ड्रॉ पर छूटा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेड ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है। लंबे अरसे से एमसीजी में हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा। बॉक्सिंग डे टेस्ट वो मैच है, जो 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन शुरू होता है। चलिए, आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा है?

भारत को 33 साल नहीं मिली 'खुशी'

भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं। दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा। तब भारत की कमान कपिल देव के पास थी और ऑस्ट्र्रेलिया के कप्तान एलन बॉर्डर थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार भारत से पांच बॉक्सिंग डे टेस्ट जीते। वहीं, 2014 में एमएस धोनी की अगुवाई में एमसीजी में खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। भारत को यहां बॉक्सिंग डे टेस्ट में 33 सालों तक जीत की खुशी नसीब नहीं हुई।

भारत ने फिर मचाया 'डबल धमाल'

33 सालों तक जीत को तरसने के बाद भारत ने फिर डबल धमाल मचाया। भारत ने एमसीजी में अपने पिछले दो मैचों में विजयी परचम फहराया है। ऐसे में टीम इंडिया इस बार जब यहां उतरेगी तो हौसले बुलंद होंगे। भारत ने 2018 में विराट कोहली के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 137 रनों हराया था। भारत ने 2020 में एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा। तब भारत की बागडोर अजिंक्य रहाणे संभाल रहे थे। कोहली 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट खेलने के बाद पैरेंटल लीव पर भारत लौट आए थे। उसके बाद बाकी तीन मैचों में रहाणे ने कप्तानी की थी।

'आत्मविश्वास के साथ मेलबर्न जाएंगे'

गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के जुझारूपन की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इससे टीम में बाकी मैचों के लिए आत्मविश्वास जागा है। गाबा में ओपनर केएल राहुल के 84 रन के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली। वहीं, आकाश दीप (31) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) ने आखिरी विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया। रोहित ने कहा, 'जडेजा और राहुल की तारीफ करनी होगी। इसके बाद आकाश दीप और बुमराह ने जो जुझारूपन दिखाया, उसे देखकर अच्छा लगा।'

ये भी पढ़ें: VIDEO: रिटायरमेंट के अगले दिन अश्विन पहुंचे चेन्नई, घर पर हुआ इमोशनल स्वागत; मां के छलक आए आंसू

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # क्रिकेट    

trending

View More