पाकिस्तान में क्रिकेट को क्या हो गया? जब मैं पीएसएल में खेला था तब… केविन पीटरसन का ट्वीट हुआ वायरल
3 months ago | 25 Views
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, उसके बाद से दुनिया भर के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स थोड़ा दंग रह गए हैं। इनमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी शामिल हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है, जहां दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम चार स्पेशलिस्ट पेसर्स के साथ उतरी, जबकि टीम में एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं था, इसके अलावा पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 448 रनों पर घोषित कर दी थी, जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बना डाले। एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच नीरस ड्रॉ देखने को मिलेगा, लेकिन पाकिस्तान की दूसरी पारी में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने पूरा पासा ही पलट डाला। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन इस बात से हैरान हैं कि पाकिस्तान में आखिर क्रिकेट को हो क्या गया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पाकिस्तान में क्रिकेट को हो क्या गया है? जब मैं पाकिस्तान सुपर लीग में खेला था, तो लीग का स्टैंडर्ड शानदार था, खिलाड़ियों में काफी अच्छे वर्क एथिक्स थे, और युवा क्रिकेटर्स भी जबर्दस्त नजर आ रहे थे। वहां अब हो क्या रहा है?’
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इसके बाद से हर फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता ही जा रहा है। टीम 2023 वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप में लीग राउंड से आगे ही नहीं बढ़ पाई। इस बीच बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया गया, फिर शाहीन अफरीदी को लिमिटेड ओवर की कप्तानी दी गई, और शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाया गया। 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कप्तानी तो सौंप दी गई वापस, लेकिन टेस्ट कप्तानी अभी भी शान मसूद के पास ही है।
ये भी पढ़ें: हर्षा भोगले के बाद इंडिगो की सर्विस को लेकर आर अश्विन भड़के, बोले- अब ये रोज का हो रहा है
#