जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ, क्यों पहुंचे अस्पताल? प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया बड़ा अपडेट

जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ, क्यों पहुंचे अस्पताल? प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया बड़ा अपडेट

2 days ago | 5 Views

भारतीय टीम और उनके फैंस की धड़कनें उस समय बढ़ गई जब इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5वें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह मैदान छोड़कर अस्पताल गए। बुमराह इस सीरीज में एक योद्धा की तरह लड़े हैं, उन्हीं की वजह से टीम इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे पा रही है, ऐसे में बुमराह को चोटिल होना भारत के लिए चिंता का विषय है। हालांकि किसी को यह नहीं पता था कि बुमराह को कब और कहां चोट लगी। मगर अब दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद साथी गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की चोट को लेकर अपडेट दिया है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन (बैक स्पैज्म) है। मेडिकल टीम जल्द ही उनकी स्थिति के बारे में आधिकारिक जानकारी देगी।”

दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद जब जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरे तो उन्होंने मात्र एक ही ओवर डाला। इसके बाद वह फील्ड छोड़कर चले गए। इसके बाद बुमराह को प्रैक्टिस जर्सी में मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया, उस समय फैंस की धड़कने बढ़ गई। बाद में कार से बुमराह के अस्पताल जाने का वीडियो सामने आ गया जिसने हर किसी को 440 वॉल्ट का झटका दिया।

जसप्रीत बुमराह मैच के तीसरे दिन फील्ड पर उतरेंगे या नहीं इसके लिए बीसीसीआई के अपडेट का इंतजार करना होगा।

हालांकि बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 के स्कोर पर समेटने में कामयाब रहे। सिराज और कृष्णा को 3-3 विकेट मिले, जबकि बुमराह और रेड्डी ने 2-2 विकेट चटकाए।

भारत को पहली पारी के बाद 4 रनों की लीड मिली, यह लीड तो कम थी, मगर भारत की मनोवैज्ञानिक रूप से ऑस्ट्रेलिया पर जीत थी।

दूसरी पारी में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी जारी रही, मगर इस बार पंत ने अपनी फैंटेस्टिक बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया। उन्होंने 33 गेंदों पर 6 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली।

दूसरे दिन के अंत तक भारत 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बोर्ड पर लगा चुका है और लीड 145 रनों की हो गई है। क्रीज पर रविंद्र जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: भारत ने 'सिडनी के जख्म' पर लगाया मरहम, 70 सालों में दूसरी बार हुआ ऐसा; ऑस्ट्रेलिया नहीं भूल पाएगा दर्द

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीत बुमराह     # सुनील गावस्कर    

trending

View More