कप्तान संजू सैमसन को बैटिंग के दौरान क्या हुआ? DC vs RR मैच में अचानक छोड़ना पड़ा मैदान

कप्तान संजू सैमसन को बैटिंग के दौरान क्या हुआ? DC vs RR मैच में अचानक छोड़ना पड़ा मैदान

12 days ago | 5 Views

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन को बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मैच के दौरान अचानक मैदान छोड़ना पड़ा। विकेटकीपर-बल्लेबाज सैमसन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन पारी जारी नहीं रख सके। वह लक्ष्या का पीछा करते हुए छठे ओवर में रिटायर्ड हो गए। उन्होंने 19 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 रन जोड़े। सैमसन को आखिर क्या हुआ? कई फैंस के मन में यह सवाल चल रहा है। दरअसल, 30 वर्षीय सैमसन ने कमर में परेशानी के कारण मैदान छोड़ा।

सैमसन ने विपराज निगम द्वारा डाले गए छठे ओवर की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद, सैमसन ने चौथे स्‍टंप के बाहर आई गेंद पर कट का प्रयास किया मगर संपर्क नहीं हुआ। अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया। साथ ही सैमसन भी कमर में दर्द में दिखे। फ‍िजियो को मैदान पर बुलाया गया। सैमसन खेलने के लिए रेडी हो गए। विपराज ने अगली गेंद चौथे स्‍टंप पर ओवर पिच डाली, जिसपर सैमसन ने ताकत से लॉन्ग ऑफ की दिशा में शॉट खेला और सिंगल लिया। हालांकि, सैमसन सहज नहीं थे। उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने का फैसला किया।

DC vs RR Umpires warned Sanju Samson in the middle of the match caution  issued in IPL 2025 DC vs RR: संजू सैमसन को चलते मैच में अंपायरों ने दे डाली  चेतावनी,

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने आरआर को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 61 रनों की साझेदारी की। यशस्वी ने नीतीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रनों की पार्टनरशिप की। यशस्वी ने 37 गेंदों में तीन चौकों और चार सिक्स के दम पर 51 रन बटोरे। उन्होंने तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ दो चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने 34 गेंदों में अपनी 12वीं आईपीएल फिफ्टी कंप्लीट की। यशस्वी को स्पिनर कुलदीप यादव ने 14वें ओवर में स्टार्क के हाथों लपकवाया। रियान पराग (8) को अक्षर पटेल ने नौवें ओवर में बोल्ड किया।

ये भी पढ़ेंMI vs SRH Live Streaming: मुंबई के सामने होगी हैदराबाद की चुनौती, कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More