विराट कोहली से क्या सीखना चाहते हैं गौतम गंभीर, आपसी झगड़े पर भी रखी अपनी बात

विराट कोहली से क्या सीखना चाहते हैं गौतम गंभीर, आपसी झगड़े पर भी रखी अपनी बात

4 months ago | 25 Views

Gautam Gambhir Virat Kohli: गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर एक बार फिर अपनी बात रखी है। गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली सही कहते हैं हमारे पैच-अप से लोगों के पास मसाला खत्म हो गया है। बता दें कि इस सीजन की शुरुआत तक गौतम गंभीर और विराट कोहली को लेकर काफी हाइप थी। असल में पिछले सीजन में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी। उस वक्त गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे। मैदान में पहले विराट और नवीन उल हक के बीच टकराव हुई थी। बाद में इसी को लेकर कोहली और गंभीर में भी बहस हो गई थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा गया था। सिर्फ इतना ही नहीं, गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि वह विराट कोहली से डांस सीखना चाहते हैं।

क्या बोले गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने विराट कोहली के बारे में एक पॉडकास्ट के दौरान बात की। स्पोर्ट्सक्रीड़ा पर इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने बिल्कुल ठीक कहा है। हम गले मिले और लोगों का मसाला ही खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि लोगों को अंदाजा ही नहीं है कि हमारे बीच रिश्ता किस तरह का है। गंभीर ने कहा कि लोग ऐसी चीजों से लाइमलाइट मिलती है। टीआरपी मिलती है। इसलिए लोग इस तरह की चीजें कर रहे हैं। बता दें कि इस सीजन की जब शुरुआत हुई तो कोहली-गंभीर टकराव की बातें काफी चर्चा में थीं। हालांकि दोनों ने चीजों को काफी मैच्योरिटी से हैंडल किया।

क्या कहा था कोहली ने
इस साल गंभीर केकेआर के साथ बतौर मेंटॉर जुड़े हुए हैं। केकेआर और आरसीबी के बीच फर्स्ट मैच से ठीक पहले भी दोनों के बीच टकराव को खूब हाइप मिली थी। हालांकि मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ नहीं। बीच मैच में ही कोहली और गंभीर ने एक-दूसरे को हग किया और चीजें सामान्य हो गईं। इसके बाद कोहली ने कहा था कि हमारी मुलाकात के बाद से लोगों का मसाला खत्म हो गया है। लोग हमारे बीच के टकराव से अपने लिए टीआरपी जुटाते हैं।

ये भी पढ़ें: विराट जो कर सकते हैं, वो...गौतम गंभीर का स्ट्राइक रेट को लेकर धांसू बयान; कोहली फैंस की खिल जाएंगी बांछें

trending

View More