राहुल द्रविड़ की विदाई पर नए हेड कोच गौतम गंभीर ने क्या कहा? NCA चीफ वीवीएस लक्ष्मण का भी किया जिक्र

राहुल द्रविड़ की विदाई पर नए हेड कोच गौतम गंभीर ने क्या कहा? NCA चीफ वीवीएस लक्ष्मण का भी किया जिक्र

2 months ago | 16 Views

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो गया। बीसीसीआई ने मंगलवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया। गंभीर का पहला असाइनमेंट श्रीलंका दौर होगा, जो 27 जुलाई से शुरू होगा। द्रविड़ के कोच रहते हुए भारत ने ना सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप जीता बल्कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 और दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी पहुंचा। द्रविड़ ने नवंबर 2021 में कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। गंभीर ने शानदार करियर के लिए द्रविड़ को बधाई दी है।

बीसीसीआई द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में गंभीर ने कहा, ''अपने तिरंगे, अपने लोगों और अपने देश की सेवा करना सम्मान की बात है। मैं इस अवसर पर राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ को टीम के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं।'' गंभीर ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए क्रिकेट जगत के कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं जिसमें नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ''अपने खेलने के दिनों से ही भारतीय जर्सी पहनने पर मुझे हमेशा गर्व होता था और जब मैं यह नई भूमिका निभाऊंगा तो यह उससे अलग नहीं होगा।'' गंभीर ने कहा, ''क्रिकेट मेरा जुनून है और बीसीसीआई, नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, सहयोगी स्टाफ और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं क्योंकि हम आगामी टूर्नामेंटों में सफलता हासिल करने की दिशा में काम करेंगे।'' बता दें कि पूर्व लक्ष्मण फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर पर भारतीय टीम के अंतरिम हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

द्रविड़ के साथ ही बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल भी पूरा हो गया है। बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित कर सकता है। गंभीर को अपनी पसंद का सपोर्ट स्टाफ चुनने की पूरी आजादी होगी। हमेशा से टीम का हेड कोच ही अपना सपोर्ट स्टाफ तय करता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पूरा सपोर्ट स्टाफ बदला जाएगा या फिर नए लोग आने वाले दिनों में टीम इंडिया का बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच बनने के लिए अप्लाई करेंगे।

ये भी पढ़ें: जिम्मेदारी अलग है लेकिन...गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही क्लियर किया अपना लक्ष्य, सामने आया पहला रिएक्शन

#     

trending

View More