फॉर्म को लेकर ये क्या बोल गए ट्रेविस हेड, टी20 विश्व कप को लेकर अभी से टेंशन में हैं

फॉर्म को लेकर ये क्या बोल गए ट्रेविस हेड, टी20 विश्व कप को लेकर अभी से टेंशन में हैं

4 months ago | 30 Views

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और कई विस्फोटक पारियां खेली हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि जिस तरह का फॉर्म उनका आईपीएल में है वैसा ही अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान देखने को मिले। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए ट्रेविस हेड ने 11 मैच में 533 रन बनाए हैं। वह विराट कोहली (542) और ऋतुराज गायकवाड़ (541) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

बुधवार को ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 62 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को लगता है कि सपाट भारतीय विकेटों पर उनका धमाकेदार फॉर्म वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आगामी टी20 विश्व कप में उनकी सफलता की गारंटी नहीं देता है, जहां टर्निंग ट्रैक बल्लेबाजी को कठिन बना सकते हैं। 

IPL 2024 में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और जेक फ्रेजर-मैकगर्क का रहा है खौफ, 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से की है रनों की बरसात

ट्रेविस हेड ने कहा, ''आप हमेशा लगातार अच्छा खेलना चाहते हैं। अच्छा खेलकर सुखद अनुभूति होती है। यह वेस्टइंडीज में भी अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं है लेकिन इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। वेस्टइंडीज में स्पिनरों को खेलना होगा और विकेट कठिन हो सकते हैं। मुझे खुशी है कि मैं स्पिन को बखूबी खेल सका।''
ट्रेविस हेड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''अभिषेक के साथ साझेदारी बेहतरीन थी। वह भारतीय क्रिकेट के लिये रोमांचक प्रतिभा है। हमारा तालमेल जबर्दस्त था और उसके साथ खेलने में बहुत मजा आया। वह इतना ऊर्जावान है और अपने खेल को लेकर काफी सोचता है।''
 

ये भी पढ़ें: impact player rule को ipl में मिली सफलता, इस t20 लीग में भी लागू हो सकता है ये नियम

trending

View More