IPL 2025 Mega Auction में क्या-क्या बदलाव चाहती हैं टीमें, सामने आई बड़ी जानकारी

IPL 2025 Mega Auction में क्या-क्या बदलाव चाहती हैं टीमें, सामने आई बड़ी जानकारी

3 months ago | 24 Views

IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है, ये तो तय हो गया है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अगले सीजन से पहले आयोजित होने वाले इस मेगा ऑक्शन के लिए टीमें क्या-क्या बदलाव चाहती हैं? इसको लेकर भी काफी कुछ जानकारी सामने आ गई है। मेजर सजेशन आईपीएल अधिकारियों को आईपीएल की टीमों ने भेजे हैं, जिसमें बताया है कि मेगा ऑक्शन के दौरान और मेगा ऑक्शन से पहले टीमें क्या चाहती हैं। टीमें कितने खिलाड़ी रिटेन करना चाहती है और कितने खिलाड़ियों को आरटीएम के जरिए अपने साथ जोड़ना चाहती हैं। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो लगभग हर टीम चाहती है कि मेगा ऑक्शन अब से पांच साल में एक बार होना चाहिए। आईपीएल में नियम है कि हर तीन साल में ऑक्शन होना चाहिए, लेकिन दो बार ऐसा भी हुआ है, जब 4-4 साल पर मेगा ऑक्शन हुआ है। यही कारण है कि टीमें चाहती हैं कि मेगा ऑक्शन को पांच साल में एक बार आयोजित किया जाना चाहिए। इसके पीछे तर्क ये दिया जा रहा है कि अनकैप्ड खिलाड़ियों को दो-तीन साल में नर्चर किया जाता है और वे मेगा ऑक्शन में किसी अन्य टीम में चले जाते हैं। इसके अलावा फैन इंगेजमेंट और ब्रांड बिल्डिंग पर भी असर पड़ता है। 

4 से 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का सजेशन

इसके अलावा इस रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि कई टीमें हैं, जो चाहती हैं कि 4 से 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जानी चाहिए। टीमें अपने खिलाड़ियों से बात करके उनके साथ डील कर सकती हैं। जैसा कि 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले हुआ था। उस समय 4-4 खिलाड़ियों को टीमें अपने साथ बनाए रख सकती थीं। ऐसा ही कुछ इस बार भी फ्रेंचाइजी चाहती हैं, लेकिन कुछ टीमों का ये भी कहना है कि 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलनी चाहिए।

RTM में फंस रहा है पेच

मेगा ऑक्शन से संबंधित एक और बवाल इस चीज को लेकर चल रहा है कि भले ही एक खिलाड़ी को रिटेन करने की अनुमति आईपीएल से मिले, लेकिन कम से कम 8 खिलाड़ियों को आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने साथ जोड़ा जाए। इसमें कप्तान को रिटेन किया जाए और जो पिछले सीजन में टीम के लिए खेले हैं, उनमें से किन्हीं 8 खिलाड़ियों तक को ऑक्शन से खरीदा जाए। हालांकि, कुछ टीमें चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए।  

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टी20 स्क्वॉड का ऐलान होने के अगले ही दिन टीम से बाहर हो गए दुषमंता चमीरा, कौन बनेगा रिप्लेसमेंट?

#     

trending

View More