टीम में चयन होने से पहले समित द्रविड़ को पिता राहुल द्रविड़ से क्या सलाह मिली है? कोच कार्तिक ने किया खुलासा
2 months ago | 28 Views
पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ का चयन भारत की अंडर 19 टीम में हो गया है। इस सिलेक्शन से पहले उनको सलाह मिली थी कि उनको सफलता उनके पिता की वजह से नहीं, बल्कि उनके खुद के प्रदर्शन के दम पर मिलेगी। उनके बचपन के कोच ने इस बात का खुलासा किया है। समित द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम में शामिल किए गए हैं। उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए दमदार प्रदर्शन गेंद और बल्ले से किया था। इसी का इनाम उनको मिला है।
समित के कोच कार्तिक जेसवंत ने खुलासा किया कि द्रविड़ और उन्होंने समित को कई बार कहा था कि उन्हें राहुल द्रविड़ की प्रसिद्धि में खोना नहीं चाहिए और उनके लिए अच्छा खेलना ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है। कार्तिक ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, "समित अपने पिता के कद को जानते हुए बड़ा हुआ है और जानता है कि उस पर बहुत दबाव होने वाला है। इसलिए राहुल और मैं उसे यही बता रहे हैं कि किसी बाहरी शोर से परेशान ना हो। उसका मूल्यांकन उसके अपने कौशल और मैदान पर उसके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उसे अपनी बल्लेबाजी को प्रभावित किए बिना जीना सीखना होगा।"
समित द्रविड़ इसी महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे, लेकिन इस समय कर्नाटक की लोकल टी20 लीग महाराजा ट्रॉफी में खेल रहे हैं। हालांकि, इस लीग में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और उनकी तेज गेंदबाजी का भी उपयोग टीम ने नहीं किया है। वे सात मैचों में 82 रन ही बना पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 114 का है। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच से पहले समित द्रविड़ को अंडर 19 टीम में चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की अंडर 19 टीम पुडुचेरी और चेन्नई में 50 ओवर और 4 दिवसीय मैचों में भाग लेगी।
ये भी पढ़ें: अश्विन का खुलासा, बताया रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की लीडरशिप में क्या है अंतर
#