सहवाग, जाफर और वॉन ने अश्विन और जडेजा की तारीफ में क्या कहा, पूर्व क्रिकेटर्स ने किया ऐसे रिएक्ट

सहवाग, जाफर और वॉन ने अश्विन और जडेजा की तारीफ में क्या कहा, पूर्व क्रिकेटर्स ने किया ऐसे रिएक्ट

1 hour ago | 5 Views

आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए हुई रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। भारत ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाया, तो वहीं रविंद्र जडेजा शतक से सिर्फ 14 रन दूर हैं। अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी हुई। सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर्स वसीम जाफर, वीरेंद्र सहवाग और दिनेश कार्तिक ने इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ''अश्विन और जडेजा के बीच शानदार साझेदारी। अश्विन का छठा टेस्ट शतक एक बहुत ही विशेष उपलब्धि है।'' दिनेश कार्तिक ने एक्स पर कहा, ''हमारी धरती के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक के लिए खड़े होकर तालियां बजाइए। एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर शतक पूरा करते हुए।''

वसीम जाफर ने लिखा, ''इसलिए भारत सबसे मुश्किल दौरों में से एक है। बांग्लादेश ने महत्वपूर्ण टॉस जीता और 34/3 से 144/6 के बाद भी स्टंप्स के समय निराश दिखे। ऐश और जडेजा ने अपनी क्लास दिखाई और घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए वापसी कराई। स्पेशल 6 के लिए बधाई।''

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने लिखा, ''सीरियस क्रिकेटर्स अश्विन और रविंद्र जडेजा..भारत में घरेलू मैदान पर वे कितनी बार बल्ले से जादू दिखाते हैं...!! इसमें कोई संदेह नहीं कि वे गेंद से भी जादू दिखाएंगे।''

इससे पहले भारतीय शीर्षक्रम बुरी तरह नाकाम रहा और पहले दो सत्र में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दबाव बनाते हुए छह विकेट 144 रन पर चटका दिये थे। इसके बाद चेन्नई में जन्मे अश्विन और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले जडेजा ने अपने घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर अद्भुत धैर्य और आपसी तालमेल का प्रदर्शन करते हुए बेजोड़ पारियां खेली।

 अश्विन ने अभी तक 112 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। जडेजा ने 117 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों की बदौलत भारत खराब शुरूआत से उबरने में सफल रहा। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 58 रन देकर चार विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी 2024: शाश्वत रावत ने जड़ा शतक, संजू सैमसन के बल्ले से आया तूफान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More