साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, ब्रैंडन किंग को बनाना पड़ा कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, ब्रैंडन किंग को बनाना पड़ा कप्तान

4 months ago | 35 Views

वेस्टइंडीज की टीम को 23 मई से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है, लेकिन दोनों देशों के कई बड़े खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 में बिजी हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम को अपने नए कप्तान का ऐलान करना पड़ा है। ब्रैंडन किंग को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का अंतरिम कप्तान नियुक्त किया गया है। 

रोवमैन पॉवेल आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रही हैं। ऐसे में वे इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और ऐसे में ब्रैंडन किंग को कैरेबियाई टीम की कप्तानी मिली है। पॉवेल ही नहीं, बल्कि कई अन्य खिलाड़ी भी इस समय भारत में हैं और आईपीएल में बिजी हैं। पॉवेल के साथ शिमरोन हेटमायर भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं, जबकि आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में मौजूद हैं। आरसीबी के साथ अल्जारी जोसेफ हैं। 

ये भी पढ़ेंः IPL 2024: अंबाती रायुडू ने जमकर किया RCB को रोस्ट, CSK फैन्स हजार बार देखेंगे ये VIDEO

इन पांच खिलाड़ियों के अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शाई होप और निकोलस पूरन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आराम दिया है, जो आईपीएल 2024 में खेले थे, लेकिन उनकी टीमें प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई हैं। शमर जोसेफ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक मैच खेला था। उनका सेलेक्शन टीम में हो गया है। उनको टी20 विश्व कप के लिए टीम में चुना गया है और वे विश्व कप से पहले टी20आई डेब्यू कर सकते हैं। 

सीडब्ल्यूआई ने यह भी पुष्टि की है कि आरसीबी और केकेआर के फाइनल में नहीं पहुंचने की स्थिति में जोसेफ और रदरफोर्ड को बाद में टीम में शामिल किया जाएगा। व्हाइट बॉल के मुख्य कोच डेरेन सैमी ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से हमने एक टीम के रूप में एक साथ नहीं खेला है, लेकिन हमने हाल ही में एंटीगा में एक बहुत ही गहन प्रशिक्षण शिविर पूरा किया है। अब हमारे पास आईपीएल से लौटने वाले अपने कुछ खिलाड़ियों को एकीकृत करने और विश्व कप में जाने वाले समूह के रूप में कुछ गति बनाने का मौका है।" सीरीज के तीन मैच 23, 25 और 26 मई को खेले जाएंगे। 

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है

ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेज, एलिक एथनेज, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्डे, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ रूम शेयर करने से लेकर धोनी के विकेट तक...स्वप्निल सिंह की कहानी आपको भी कर देगी इमोशनल

trending

View More