वेस्टइंडीज ने वॉर्मअप मैच में खोले ऑस्ट्रेलिया के धागे, पार किया 250 का आंकड़ा; पूरन ने 300 के स्ट्राइक रेट से उड़ाया गर्दा

वेस्टइंडीज ने वॉर्मअप मैच में खोले ऑस्ट्रेलिया के धागे, पार किया 250 का आंकड़ा; पूरन ने 300 के स्ट्राइक रेट से उड़ाया गर्दा

3 months ago | 31 Views

WI vs AUS Warm-up Match: टी20 वर्ल्ड कप से पहले जारी वॉर्म-अप मैचों में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के धागे खोल दुनिया को यह बता दिया है कि वह इस साल टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दांवेदार हैं। मेजबान टीम ने कंगारुओं की इतनी धुलाई की कि बोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन टांग दिए। अभी तक आईपीएल में ही हमने टीमों को निरंतर 250 रन का आंकड़ा पार करते हुए देखा था, मगर वेस्टइंडीज की टीम जिस लय में दिख रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि यह टीम टूर्नामेंट में कई बार ऐसा करने में कामयाब हो सकती है। WI को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने निभाई जिन्होंने 300 के हैरान कर देने वाले स्ट्राइक रेट ेक साथ 75 रनों की पारी खेली।

जोस बटलर और फिल सॉल्ट की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड ने दिखाया आईना; 2-0 से जीती सीरीज

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को शे होप (8 गेंदें 14 रन) और जॉनसन चार्ल्स (40) ने तूफानी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 3 ओवर के अंदर 38 रन जोड़े। इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने 25 गेंदों पर 8 गगनचुंबी छक्कों के साथ 75 रन ठोक डाले। पूरन ने इस दौरान जोश हेजलवुड, एडम जैंपा और नाथन एलिस जैसे गेंदबाजों को लपेटा।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए जारी की वॉर्निंग, बोले- भारत ने जोखिम उठाया है...

पूरन 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर जैंपा का शिकार बने, मगर तब तक वह टीम को 128 के स्कोर तक पहुंचा चुके थे। इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 25 गेंदों पर 52 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंदों पर 47 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को 250 के पार पहुंचाया।

मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने 5 गेंदबाज- टिम डेविड, जोश हेजलवुड, एस्टन एगर, एडम जैंपा और नाथन एलिस का इस्तेमाल किया। इस दौरान किसी भी गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के कोटे में 40 से कम रन खर्च नहीं किए। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे महंगे गेंदबाज एडम जैंपा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 15 से अधिक की ईकॉन्मी के साथ 62 रन खर्च किए, हालांकि इस दौरान उन्हें 2 सफलताएं मिली।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए जारी की वॉर्निंग, बोले- भारत ने जोखिम उठाया है...

trending

View More