वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया T20 World Cup 2024 का सबसे बड़ा स्कोर, अपना रिकॉर्ड भी तोड़ा

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया T20 World Cup 2024 का सबसे बड़ा स्कोर, अपना रिकॉर्ड भी तोड़ा

18 days ago | 6 Views

सेंट लूसिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान को आड़े हाथों लिया। अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ने ना सिर्फ अपने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, बल्कि इस टी20 विश्व कप का भी सबसे बड़ा टोटल बना दिया। निकोलस पूरन की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार कोई टीम 210 के पार पहुंची है। अभी तक दो बार 201-201 रन का टोटल इस विश्व कप में बना था। 

T20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम ने 201-201 रनों का टोटल क्रमशः इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं, वेस्टइंडीज ने 218 रन अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए। कैरेबियाई टीम पहली बार टी20 विश्व कप के इतिहास में 210 से ज्यादा रन बनाने में सफल हुई है। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ने दो बार 205-205 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में वे अपने रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हुए और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। अफगानिस्तान के लिए राह आसान नहीं होने वाली। 

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के लिए 53 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 98 रनों की पारी निकोलस पूरन ने खेली और 27 गेंदों में 43 रन जॉनसन चार्ल्स ने बनाए। 26 रन कप्तान रोवमैन पॉवेल ने बनाए और 25 रन शाई होप के बल्ले से निकले। अफगानिस्तान के लिए 2 विकेट गुलबदीन नईब को मिले, जबकि एक-एक सफलता अजमतुल्लाह उमरजई और नवीन उल हक को मिली। उमरजई ने 2 ओवर में 41 रन लुटाए। एक ओवर में उन्होंने 36 रन भी खाए थे।

ये भी पढ़ें: wi vs afg: निकोलस पूरन का टूटा दिल, मात्र 2 रन से शतक से चूके: 98 के स्कोर पर ऐसे हुए रन आउट

#     

trending

View More