वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया, ये है अब WTC Points Table का हाल

वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया, ये है अब WTC Points Table का हाल

1 month ago | 5 Views

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का हिस्सा है। सीरीज का पहला मुकाबला एंटीगा में खेला गया। इस मैच में 201 रन से मेजबान वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की। इस जीत का फायदा वेस्टइंडीज को मिला, क्योंकि टीम डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान से उठकर 8वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बांग्लादेश की टीम फिर से 9वें स्थान पर खिसक गई है। टीम इंडिया पर्थ टेस्ट मैच को जीतने के बाद शीर्ष पर पहुंच गई है, जो अभी नंबर वन टीम है।

बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले से पहले 27.50 जीत प्रतिशत के साथ 8वें स्थान पर विराजमान थी, लेकिन अब इस स्थान पर वेस्टइंडीज है, जिसका जीत प्रतिशत बढ़कर 18.52 से 26.67 हो गया है, जबकि बांग्लादेश का जीत प्रतिशत 25 का हो चुका है। दोनों टीमें WTC Final की रेस से बाहर हैं और इन टीमों की हार-जीत का असर टॉप की 5 टीमों पर नहीं पड़ेगा। ऐसे में टीम इंडिया अभी भी नंबर एक पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पर काबिज है। तीसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम है, जबकि चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड है। पांचवें पायदान पर साउथ अफ्रीका, छठे स्पॉट पर इंग्लैंड और सातवें नंबर पर पाकिस्तान है।

WTC Points Table

1. भारत - 61.11

2. ऑस्ट्रेलिया - 57.69

3. श्रीलंका - 55.56

4. न्यूजीलैंड - 54.55

5. साउथ अफ्रीका - 54.17

6. इंग्लैंड - 40.79

7. पाकिस्तान - 33.33

8. वेस्टइंडीज - 26.67

9. बांग्लादेश - 25.00

इस मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। मेजबान वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 450 रन पर पारी घोषित की थी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी 269/9 पर पारी की घोषणा कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और टीम 152 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 334 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में टीम 132 रन पर पहुंच पाई और 201 रन से मैच हार गई।

ये भी पढ़ें: ट्रायल के लिए आया और...RR ने 8वीं क्लास में पढ़ने वाले सूर्यवंशी को क्यों खरीदा? कोच द्रविड़ ने बताई वजह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बांग्लादेश     # क्रिकेट     # WTC    

trending

View More