वेस्टइंडीज पर T20 World Cup 2024 से बाहर होने का खतरा, साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए इतने रन

वेस्टइंडीज पर T20 World Cup 2024 से बाहर होने का खतरा, साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए इतने रन

2 months ago | 27 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का एक अहम मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगा में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच नॉकआउट की तरह है। अगर इस मैच में वेस्टइंडीज की जीत मिलती है तो साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और साउथ अफ्रीका को जीत मिलती है तो कैरेबियाई टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। हालांकि, बाहर होने का खतरा वेस्टइंडीज पर ज्यादा है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में वेस्टइंडीज ने महज 135 रन ही बनाए हैं। 

अगर वेस्टइंडीज की टीम इस 135 रनों को डिफेंड करने में सफल होती है तो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी और अगर साउथ अफ्रीका ने आखिरी गेंद पर भी 136 रन चेज कर लिए तो फिर साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा। साउथ अफ्रीका की टीम दो मुकाबले जीत चुकी है, लेकिन नेट रन रेट वेस्टइंडीज का ज्यादा है। ऐसे में वेस्टइंडीज अगर इस मुकाबले में जीत जाती है तो फिर चार अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। हारने पर टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो जाएगा। इस ग्रुप से यूएसए की टीम बाहर हो चुकी है। 

मुकाबले की बात करें तो इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी और पहले दो विकेट 5 रन पर गिर गए थे। हालांकि, काइल मेयर्स और रोस्टन चेज के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन जैसे ही काइल मेयर्स 35 रन बनाकर आउट हुए तो फिर से विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। रोस्टन चेज ने 52 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। साउथ अफ्रीका की ओर से 3 विकेट तबरेज शम्सी को मिले। 1-1 सफलता मार्को यानसेन, एडन मारक्रम, केशव महाराज और कगिसो रबाडा को मिली।  

ये भी पढ़ें: t20i क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास 'बादशाहत' हासिल करने का मौका, बाबर आजम से हैं इतने रन पीछे

#     

trending

View More