अनकैप्ड नियम हम शायद धोनी के लिए इस्तेमाल ही नहीं करें… CSK CEO काशी विश्वनाथन क्या बोल गए
2 months ago | 5 Views
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में एमएस धोनी हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था और उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेले हुए पांच साल हो चुके हैं। आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन पॉलिसी को लेकर जो एक नियम फिर से इंट्रोड्यूस किया गया है, वह है अनकैप्ड नियम। इस नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है और संन्यास भी ले चुका है, तो उसे फ्रेंचाइजी टीम 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन कर सकती है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इसको लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि अभी तो यह भी पक्का नहीं है कि सीएसके धोनी के लिए इस नियम का इस्तेमाल करेगा भी या नहीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक काशी विश्वनाथन ने कहा, ‘हम अभी इस स्टेज पर कुछ कह नहीं सकते हैं। हो सकता है धोनी के लिए हम इस नियम का इस्तेमाल ही नहीं करें। इसको लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी तक इस पर हमने चर्चा ही नहीं की है।’
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच, किसे मिली मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#