
हमें इसकी उम्मीद नहीं थी..मोहम्मद रिजवान ने किस पर फोड़ा पाकिस्तान की हार का ठीकरा? बातों ही बातों में बाबर आजम को लपेटा
28 days ago | 5 Views
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों को 321 रनों का टारगेट दिया था जिसकी पाकिस्तान ने उम्मीद नहीं की थी। इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर ढेर हो गई। मैच के बाद मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों पर बरसे और उन्होंने बताया कि मैच के दौरान उनकी टीम ने दो बार लय खोई जिस वजह से न्यूजीलैंड को उन पर हावी होने को मौका मिला।
मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद कहा, “उन्होंने अच्छा टारगेट दिया, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम 260 के आसपास के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। हमने अपना बेस्ट दिया और सभी रणनीति अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा टारगेट रखा। हम पिच की स्थिति देखते हैं, पहले पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन जब विल यंग और लेथम ने साथ मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया। अंत में, हमने लाहौर की तरह ही गलती की और उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया।”
321 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बाबर आजम ने पाकिस्तान को काफी धीमी शुरुआत दी, उन्होंने इस मैच में 90 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से मात्र 64 रन बनाए। बाबर की इस धीमी इनिंग की वजह से दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव पड़ा जिस वजह से टीम लगातार अंतराल में विकेट खोती रही।
पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, “हमें बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं मिली। हमने दो बार लय खोई, एक बार डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय और फिर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय। यह हमारे लिए निराशाजनक है, हमने इसे सामान्य मैच की तरह खेला। मैच अब खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: जडेजा-हर्षित का कटेगा पत्ता…इन 3 स्पिनर पर रोहित-गंभीर जताएंगे भरोसा; कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI