हम सबको एक दिन जाना है लेकिन...कैंसर से जूझ रहे अंशुमान का कपिल देव ने बढ़ाया हौसला, याद आया 41 साल पुराना मैच
4 months ago | 28 Views
भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने ब्लड कैंसर से जूझ रहे अंशुमान गायकवाड़ के लिए हौसला बढ़ाने वाला मैसेज शेयर किया है। कपिल ने कहा कि हम सबकों दुनिया से एक दिन जाना है लेकिन फाइट करना जरूरी है। उन्होंने अपने पूर्व साथी को फाइटर करार दिया। कपिल ने साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ 41 साल पुराने मैच का जिक्र किया, जिसमें अंशुमान ने दोहरा शतक जमाया था। अंशुमान ने 1983 में जालंधर के मैदान पर 463 गेंदों में 17 चौकों के जरिए 201 रन की पारी खेली थी, जो उनके इंटरनेशन करियर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
कपिल देव ने कहा, "हाय अंशु, मुझे पता है कि आप मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। हम सभी जिंदगी में कठिन समय से गुजरे हैं। मुझे सभी अच्छे दिन याद हैं। पहली बार, जब मैं आपके साथ खेला था, तब आप मेरे कप्तान थे। और मुझे याद है कि जब मैं कप्तान था तो आपने पाकिस्तान के खिलाफ जालंधर में दो सौ रन बनाए थे। काफी अच्छी यादें हैं। मुश्किल समय आता है और चले जाता है मगर मुझे पता है कि आप एक फाइटर हैं। खुश रहिए और जिंदगी जीने की कोशिश कीजिए। जो भी भगवान ने आपको दिया है और मैं कामना करता हूं कि तुम बेहतर से बेहतर हो और खुश रहो।"
उन्होंने आगे कहा, ''हम सबको एक दिन जाना है लेकिन इंसान होने की सबसे अच्छी चीज फाइट करना है। जैसे आप क्रिकेट के मैदान पर फाइट करते थे। जो भी होने वाला है, वो होकर रहेगा। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही मिलेंगे। हम सब मिलकर जश्न मनाएंगे। हमने अच्छा समय बिताया। आप सिर्फ अपना ख्याल रखो। आप एक बेहतरीन इंसान हो। हमारे पास बात करने के लिए बहुत अच्छी कहानियां हैं। हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन सबसे पहले आपको जल्दी ठीक होने की जरूरत है। हम साथ में कॉफी पिएंगे और अगर कुछ नहीं हुआ तो हम साथ में थोड़ी ड्रिंक भी ले सकते हैं। अपना ख्याल रखो। पूरे क्रिकेट समुदाय की तरफ से आपको प्यार। याद रखना हम सभी को आप पर गर्व है। हमें निराश मत करो? अपना ख्याल रखो? लव यू अंशु। अपना ख्याल रखना।"
गौरतलब है कि कपिल ने अंशुमान की मदद करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आग्रह किया था। कपिल के आग्रह के बाद बीसीसीआई ने अंशुमान को एक करोड़ रुपये देने का निर्णय किया। बीसीसीआई ने बयान में कहा था कि बोर्ड 71 वर्षीय अंशुमान की स्वास्थ्य की निगरानी करना जारी रखेगा। अंशुमन ने 1975 से 1987 तक भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। वह सिलेक्टर और कोच भी रहे।
ये भी पढ़ें: women asia cup 2024: अरूब शाह की फील्डिंग देख pak फैन्स ने की मेंस टीम की जबर्दस्त बेइज्जती, वीडियो ऐसा बार-बार देखेंगे आप