वसीम जाफर की डिमांड, टाइम्स स्क्वायर पर चलाया जाए ऋषभ पंत का यह शॉट; बोले- अगर ये अमेरिकी लोगों को...

वसीम जाफर की डिमांड, टाइम्स स्क्वायर पर चलाया जाए ऋषभ पंत का यह शॉट; बोले- अगर ये अमेरिकी लोगों को...

3 months ago | 19 Views

अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी हर एक जतन कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया से वहां पर ड्रॉप-इन पिचें मंगवाई गई है, वहीं टी20 वर्ल्ड कप के लिए वहां खास स्टेडियम भी तैयार किए गए हैं। हालांकि इन सभी प्रयासों के बावजूद कई मैचों के दौरान स्टेडियम खाली देखने को मिले हैं। अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने अमेरिकी दर्शकों की क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अटपटी डिमांड रखी है। उन्होंने ऋषभ पंत के एक शॉट को टाइम्स स्क्वायर पर चलाने की डिमांड की है। उनका कहना है कि अगर इस शॉट को देखने के बाद अमेरिकी लोगों की क्रिकेट की प्रति रुचि नहीं बढ़ती तो किसी भी तरह से नहीं बढ़ सकती।

जसप्रीत बुमराह ने T20I क्रिकेट में बनाया नया रिकॉर्ड, भुवनेश्वर कुमार को छोड़ा पीछे

वसीम जाफर ने यहां ऋषभ पंत के उस शॉट की बात की जिसके दम पर उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत को जीत दिलाई। ऋषभ पंत ने रिवर्स स्कूप शॉट लगाते हुए विकेट कीपर के ऊपर से छक्का लगाया। देखने में यह शॉट जितना आसान लगता है, असल में उतना है नहीं।

ऋषभ पंत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन के खिलाफ कुछ इस तरह के शॉट्स खेल पहले भी दुनिया को हैरान कर चुके हैं।

रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का महारिकॉर्ड, बने भारत के सबसे सफल T20I कप्तान

वसीम जाफर ने इंडिया वर्सेस आयरलैंड मैच के बाद एक्स पर लिखा, 'ऋषभ पंत द्वारा लगाए गए रिवर्स लैप विनिंग सिक्स की क्लिप लेकर टाइम्स स्क्वायर में चलाइए। अगर इससे अमेरिकी क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं लेंगे, तो किसी भी चीज से नहीं होगा।'

जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह या रोहित शर्मा...IND vs IRE मैच में कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच? जानें

आप भी देखें वीडियो-

बात मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि टीम के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा समय मैदान पर बिताए। हालांकि आयरलैंड की टीम ने 16 ही ओवर में भारतीय टीम के आगे घुटने टेक दिए थे। आयरलैंड मात्र 96 रनों पर ढेर हो गया था। हार्दिक पांड्या टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट चटकाए, वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिली।

IND vs IRE: रोहित शर्मा का मैच के बाद खुलासा, बताया क्यों अचानक बैटिंग छोड़ लौटे थे पवेलियन

97 रनों का पीचा करने उतरी टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली, वहीं नंबर-3 पर उतरे ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन बनाए।

भारत का अगला मुकाबला 9 जून को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह या रोहित शर्मा...ind vs ire मैच में कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच? जानें

trending

View More