वसीम जाफर ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, चयनकर्ता भी इन 15 नामों पर लगा सकते हैं ठप्पा

वसीम जाफर ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, चयनकर्ता भी इन 15 नामों पर लगा सकते हैं ठप्पा

4 months ago | 24 Views

Wasim Jaffer Pick team India Squad For T20 World Cup: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 खिलाड़ियों की अपनी पसंदीदा भारतीय टीम चुनी है। उनकी यह टीम काफी बैलेंस दिखाई दे रही है और उम्मीद जताई जा सकती है कि चयनकर्ता भी इन्हीं 15 खिलाड़ियों पर ठप्पा लगा सकते हैं। हालांकि जाफर की इस टीम में केएल राहुल, ईशान किशन, शुभमन गिल जैसे कई खिलाड़ी नहीं हैं। आइए जानते हैं वसीम जाफर की टीम के बारे में-

बैटिंग ऑर्डर बेहद खतरनाक

वसीम जाफर ने अपने स्क्वॉड में रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कुल 7 बल्लेबाजों को जगह दी है जिसमें दो विकेट कीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल हैं। उनकी इस टीम में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल करेंगे, वहीं जरूरत पड़ने पर विराट कोहली भी ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी हैं। मैच में फिनिशिंग टच देने के लिए जाफर ने रिंकू सिंह को चुना है जो अन्य खिलाड़ियों के साथ यह भूमिका निभाएंगे।

ऑलराउंडर भी हैं भरपूर

वसीम जाफ की इस टीम में ऑलराउंडर्स की भी कमी नहीं है। जाफर ने हार्दिक पांड्या के अलावा शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा को चुना है। ये तीनों खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करने के साथ गेंदबाजी में भी दमखम दिखा सकते हैं। हालांकि आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या ने ज्यादा बॉलिंग नहीं की है, वहीं दुबे ने तो एक भी गेंद नहीं फेकी है, मगर ये दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

गेंदबाजों में हैं धार

वसीम जाफर ने अपनी इस टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को चुना है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में उन्होंने कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह दी है। ये दोनों स्पिनर्स आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह के साथ टॉप-5 में हैं।

वसीम जाफर टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय स्क्वॉड- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने की ध्रुव जुरेल की तारीफ, बोले- ये इंडियन क्रिकेट का गहना है

trending

View More