माइकल वॉन को वसीम जाफर ने बताया समझदार और फिर लगाई वाट, जमकर वायरल हो गया TWEET
2 months ago | 21 Views
ऑफ द फील्ड बैंटर किसे कहते हैं, यह समझना है तो आप सोशल मीडिया पर माइकल वॉन और वसीम जाफर को फॉलो करना शुरू कर दीजिए। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बैटर जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भले ही कभी क्रिकेट के मैदान पर ना भिड़े हों, लेकिन ऑफ द फील्ड इनकी इतनी कहासुनी हो चुकी है कि अब इनकी ऑफ द फील्ड प्रतिद्वंद्विता से हर कोई वाकिफ हो चुका है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है। इन दो जीत का फायदा इंग्लैंड को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में भी मिला है। डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अब इंग्लैंड चौथे पायदान पर पहुंच चुका है। एक महीने पहले इंग्लैंड 9वें पायदान पर था। इंग्लैंड ने श्रीलंका खिलाफ दो टेस्ट मैचों से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी लगातार तीन टेस्ट मैच जीते थे। ऐसे वॉन ने X (अब ट्विटर) पर एक पोस्ट की है, जिसको लेकर जाफर ने उनको बुरी तरह ट्रोल किया है।
टेस्ट क्रिकेट को तुरंत प्रभाव से छह-छह टीमों के दो हिस्सों में बांट दिया जाना चाहिए और पैसा को और अच्छे से सभी देशों में बांट दिया जाना चाहिए। फिर क्या था, यहां वसीम जाफर को एक और मौका मिल गया वॉन को ट्रोल करने का। जाफर ने एक महीने पहले का डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इंग्लैंड 9वें पायदान पर है।
जाफर ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, ‘टाइमिंग ही सबकुछ है और माइकल वॉन समझदार आदमी हैं, जो इस बात को समझते हैं। इसलिए उन्होंने यह ट्वीट एक महीने पहले नहीं किया, जब डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल ऐसा दिखता था।’
Timing is everything. And Michael is a wise man who understands that. That's why he didn't tweet this a month ago when WTC table looked like this 😉 #WTC25 #ENGvSL https://t.co/1CvNl7wvzo pic.twitter.com/tfzmQbYGwn
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 3, 2024
अभी कुछ दिन पहले ही वॉन ने इंडियन क्रिकेट फैन्स को ट्रोल करने के लिए एक ट्वीट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और जो रूट के स्टैट्स को कम्पेयर किया था। जिसके बाद वॉन को फैन्स ने याद दिलाया कि विराट कोहली के खाते में इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक हैं, जहां तक रूट दो जनम लेकर भी नहीं पहुंच सकते।
ये भी पढ़ें: रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम और टीम के फैंस को चिढ़ाया, बोले- एक ब्रेकिंग न्यूज है मेरे पास... #