पाकिस्तान की हार पर भड़के वसीम अकरम, जमकर सुनाई खरी-खोटी; बोले- मैं हफ्तों से चिल्ला रहा हूं कि यह टीम अच्छी नहीं है...

पाकिस्तान की हार पर भड़के वसीम अकरम, जमकर सुनाई खरी-खोटी; बोले- मैं हफ्तों से चिल्ला रहा हूं कि यह टीम अच्छी नहीं है...

26 days ago | 5 Views

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम काफी गुस्से में हैं। उन्होंने टीम में कई बड़े बदलाव करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ऐसा करने से आप अगले 6 महीने तक हारते रहेंगे, मगर आपको अभी से ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी करनी होगी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को भी जमकर लताड़ा है। वसीम अकरम के अनुसार पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को वनडे क्रिकेट खेलने वाली 14 टीमों में दूसरा सबसे खराब है।

वसीम अकरम ने 'ड्रेसिंग रूम' शो में कहा, "कठोर कदम उठाने की जरूरत है। हम सदियों से सफेद गेंद से पुरानी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसमें बदलाव की जरूरत है। निडर क्रिकेटरों, युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें। अगर आपको पांच-छह बदलाव करने हैं। तो प्लीज करें।"

उन्होंने आगे कहा, "आप अगले छह महीने तक हारते रहेंगे। यह ठीक है, लेकिन अभी से 2026 वर्ल्ड टी20 के लिए टीम बनाना शुरू कर दीजिए।"

वसीम अकरम ने पाकिस्तान की गेंदबाजी की भी आलोचना की क्योंकि उनका वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे खराब औसत है।

उन्होंने कहा, “बस बहुत हो गया। आपने उन्हें स्टार बना दिया है। पिछले पांच वनडे मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज 60 की औसत से 24 विकेट लेने में सफल रहे हैं। यानी प्रति विकेट 60 रन”

उन्होंने कहा, "हमारा औसत ओमान और अमेरिका से भी खराब है। वनडे खेलने वाली 14 टीमों में पाकिस्तान का गेंदबाजी औसत दूसरा सबसे खराब है।"

वसीम अकरम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन पर भी सवाल उठाए और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी से कोच, कप्तान और चयनकर्ताओं से सवाल करने को कहा।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “चेयरमैन साहब कृपया कप्तान, चयन समिति और कोच को बुलाएं और उनसे पूछें कि उन्होंने किस तरह का चयन किया है। खुशदिल शाह और सलाम आगा क्या कभी विकेट लेने की स्थिति में दिखे? मैं हफ्तों से चिल्ला रहा हूं कि यह टीम अच्छी नहीं है, लेकिन चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने सबसे अच्छी टीम बनाई है।"

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का शतक पूरा ना होने देने की पाकिस्तान कर रहा था साजिश? शाहीन अफरीदी ने उड़ाई स्पोर्ट्समैनशिप की धज्जियां!

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # रेहान अहमद    

trending

View More