वसीम अकरम ने विराट कोहली को बताया सर्वकालिक महान बल्लेबाज, बोले- दुख है कि...

वसीम अकरम ने विराट कोहली को बताया सर्वकालिक महान बल्लेबाज, बोले- दुख है कि...

2 months ago | 17 Views

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने विराट कोहली के टी20 करियर को अलविदा कहने के बाद उन्हें सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से एक बताया है। विराट कोहली ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भले ही उनका बल्ला शांत रहा हो, मगर फाइनल में जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब वह टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे। कोहली ने 76 रनों की पारी खेल भारत को 176 के स्कोर तक पहुंचाया। इस स्कोर के सामने साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 7 रनों से जीता।

फाइनल में मिली हार से बुरी तरह टूटे हुए हैं तबरेज शम्सी, बोले- कभी सिल्वर मेडल गोल्ड जैसा नहीं हो सकता

वसीम ने एक्स पर वीडियो के जरिए कोहली के बारे में बात की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौजूदा पीढ़ी कोहली को खेलते हुए नहीं देख पाएगी। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं भी दी।

2007 टी20 वर्ल्ड कप से मिलती-जुलती है भारत की 2024 टी20 चैंपियन बनने की कहानी, ये 7 समानताएं कर देगी हैरान

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। वह 4188 रनों के साथ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा के बाद दूसरे पायदान पर हैं।

विराट कोहली का टी20 करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अकेले दम पर भारत को 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज तक पहुंचाया था। 2014 में भारत फाइनल में तो 2016 में सेमीफाइनल में हारा।

ICC ने किया T20 World Cup 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, इसमें भी है भारत का दबदबा

उनके टी20 करियर की बात करें तो 125 मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने यह रन बनाए। इस दौरान उनके नाम सबसे अधिक 38 अर्धशतक और 1 शतक है।

ये भी पढ़ें: 2007 टी20 वर्ल्ड कप से मिलती-जुलती है भारत की 2024 टी20 चैंपियन बनने की कहानी, ये 7 समानताएं कर देगी हैरान

#     

trending

View More