क्या IPL 2025 की मीटिंग में नेस वाडिया और शाहरुख खान के बीच हुई जोरदार बहस? PBKS के मालिक ने बताया सच

क्या IPL 2025 की मीटिंग में नेस वाडिया और शाहरुख खान के बीच हुई जोरदार बहस? PBKS के मालिक ने बताया सच

1 month ago | 22 Views

IPL 2025 को लेकर बीसीसीआई ने एक मीटिंग आयोजित की, जिसमें आईपीएल की सभी टीमों के मालिक शामिल हुए। बीसीसीआई के हेडक्वॉर्टर में हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें सबसे अहम मुद्दा ये था कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाना चाहिए। हालांकि, एक रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया था, जब सामने आया था कि पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया और कोलकाता नाइटराडर्स के ओनर शाहरुख खान के बीच एक तीखी बहस हुई। हालांकि, इन खबरों को वाडिया ने खारिज कर दिया है। 

जब बीसीसीआई और आईपीएल टीमों की बैठक शुरू हुई तो खबरें आईं कि वाडिया और शाहरुख के बीच इस बात को लेकर गरमागरम बहस हुई कि क्या अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना चाहिए या मिनी ऑक्शन आयोजित होना चाहिए। हालांकि, वाडिया ने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा, "मैं शाहरुख को आईपीएल शुरू होने से बहुत पहले से जानता हूं। मैं उनके परिवार को जानता हूं और मैं उनके और उनके परिवार का बहुत सम्मान करता हूं। हम बहुत पुराने दोस्त हैं और ऐसी बेबुनियाद खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।"

बता दें कि आईपीएल 2025 को लेकर कई टीमें चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलनी चाहिए और मेगा ऑक्शन पांच साल में एक बार होना चाहिए, लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी इसके पक्ष में नहीं थीं। उनका कहना था कि कम से कम खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलनी चाहिए और आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हालांकि, ज्यादातर टीमें इस बात को लेकर एकमत नजर आईं कि 4-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जाए और एक या दो अनकैप्ड खिलाड़ी को अलग से रिटेन करने की अनुमति मिले। 

ये भी पढ़ें: बाप बेटी फाइनली मिल गए, अल्लाह ने चाहा तो शमी भी…हसीन जहां ने क्या कुछ कहा

#     

trending

View More