क्या पहले से था IPL में अनकैप्ड नियम, या फिर धोनी के लिए लाया गया? आकाश चोपड़ा ने किया एक्सप्लेन
2 months ago | 5 Views
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 मेगा ऑक्शन के लिए हर फ्रेंचाइजी टीम तैयारी शुरू कर चुकी है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अनकैप्ड नियम एक बार फिर से लाया गया है, जिसको लेकर बाजार गर्म है कि यह नियम सिर्फ और सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के लिए लाया गया है और इसका सबसे ज्यादा फायदा चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को होने वाला है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक्सप्लेन किया है कि इस नियम को वापस कैसे लाया गया, क्या यह नियम बिल्कुल नया है और क्या सच में सिर्फ एमएस धोनी के लिए यह नियम लाया गया है?
सबसे पहले समझते हैं कि आखिर अनकैप्ड नियम है क्या?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अनकैप्ड नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी पांच साल या इससे ज्यादा समय से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुका है, तो ऐसे में उसे अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर गिना जाएगा।
धोनी पर कैसे लागू होगा यह नियम?
एमएस धोनी ने साल अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2019 में खेला था, ऐसे में वह पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और अब उनकी गिनती अनकैप्ड खिलाड़ी में होगी।
आकाश चोपड़ा ने इस बताया क्या यह नियम बिल्कुल नया है?
आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में बताया कि यह नियम 2008 आईपीएल से लेकर 2021 आईपीएल तक था, लेकिन इसका किसी टीम ने इस्तेमाल नहीं किया था, जिसके चलते इस नियम को हटा दिया गया था और अब एक बार फिर इसे लाया गया है।
123
Is the UNCAPPED PLAYER RULE in #IPL a new one? Was it made for MS Dhoni?
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 30, 2024
Checkout #Aakashvani for the scoop 👇https://t.co/yb0z23dat4#Cricket pic.twitter.com/buokeHM62f123
धोनी के अलावा किन खिलाड़ियों को मिलेगा इस नियम से फायदा?
धोनी के अलावा विजय शंकर, मोहित शर्मा, मयंक मार्कंडे, संदीप शर्मा, अमित मिश्रा, कर्ण शर्मा, ऋषि धवन और पीयूष चावला को भी इस नियम का फायदा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: ना...ना...करके भी 10 IPL खेल जाते हैं…एमएस धोनी को लेकर शाहरुख खान ने क्यों कहा ऐसा?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#