रोहित शर्मा को किया गया ड्रॉप या खुद लिया आराम? जसप्रीत बुमराह ने खोला राज; बोले- हमारे कप्तान ने…
2 days ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। टॉस के लिए भारत की ओर से रोहित शर्मा नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह उतरे। बुमराह सीरीज के पहले मैच में भी टीम इंडिया की अगुवाई कर चुके हैं, जहां भारत जीता था। मगर रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद वह पहली बार टीम को लीड कर रहे हैं। ऐसे में अब सवाल उठता है कि रोहित शर्मा को उनकी खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप किया गया है या फिर कप्तान ने खुद इस मुकाबले से बाहर होने का निर्णय लिया है? तो बता दें, टॉस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।
रोहित शर्मा को लेकर जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान कहा, “हमारे कप्तान ने इस मैच में आराम करने का विकल्प चुनकर लीडरशिप दिखाई है। इससे पता चलता है कि इस टीम में बहुत एकता है। कोई स्वार्थ नहीं है। जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करने की कोशिश करेंगे।”
मेलबर्न टेस्ट के आखिरी सेशन में 7 विकेट खोकर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वह टेस्ट ड्रॉ की ओर जा रहा था, मगर खराब बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया। बुमराह ने उस हार को लेकर कहा, “हमने इस सीरीज में वाकई बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। पिछला मैच काफी रोमांचक था। उम्मीद है कि हम अच्छा खेल दिखा पाएंगे।”
सिडनी की पिच और भारतीय प्लेइंग XI की बात करते हुए कप्तान बोले, “ऐसा लगता है कि मैदान पर थोड़ी घास है। ऐसा नहीं लगता कि इसमें बहुत ज्यादा दिक्कतें हैं या यह बहुत ज्यादा मसालेदार है। जाहिर है कि नई गेंद के साथ चुनौती होगी, लेकिन अगर आप आगे बढ़ते हैं तो यह हमेशा एक अच्छी बल्लेबाजी पिच होती है। दो बदलाव, रोहित ने आराम करने का विकल्प चुना है और आकाश दीप चोटिल हैं, इसलिए प्रसिद्ध को शामिल किया गया है।”
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: थर्ड अंपायर के फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं स्टीव स्मिथ, बोले- 100 पर्सेंट बॉल...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत # ऑस्ट्रेलिया