सिलेक्शन पैनल से बर्खास्त किए जाने पर भड़के वहाब रियाज, बोले- कहने को तो बहुत कुछ है, लेकिन...

सिलेक्शन पैनल से बर्खास्त किए जाने पर भड़के वहाब रियाज, बोले- कहने को तो बहुत कुछ है, लेकिन...

2 months ago | 20 Views

पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को पाकिस्तान टीम की सिलेक्शन कमिटी से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा नहीं रहा था। पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में भारत और यूएसए से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके बाद पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट को मेजर सर्जरी की जरूरत है। इसकी शुरुआत वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को सिलेक्शन पैनल से बाहर करने से हो चुकी है। वहाब का रिऐक्शन भी इस पर देखने को मिला है। उन्होंने कहा है कि कहने के लिए बहुत कुछ है।  

वहाब रियाज ने एक्स पर इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन वह आरोप-प्रत्यारोप के खेल में नहीं पड़ना चाहते। रियाज ने एक्स पोस्ट में लिखा, "पीसीबी की चयन समिति के सदस्य के रूप में मेरी सेवा समाप्त हो गई है, मैं बस अपने लोगों को यह बताना चाहता हूं कि मैंने जिस खेल से प्यार किया है, उसकी सेवा विश्वास और ईमानदारी के साथ की है और पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए 100 प्रतिशत दिया है।" 

उन्होंने आगे लिखा, "चयन पैनल का हिस्सा बनकर काम करना सम्मान की बात रही है। राष्ट्रीय टीम का चयन करने के लिए सात सदस्यीय पैनल के हिस्से के रूप में सहयोगात्मक निर्णय लेना एक विशेषाधिकार था - सभी के वोट का बराबर महत्व था, हमने एक टीम के रूप में चयन निर्णय लिए और उस प्रक्रिया की जिम्मेदारी समान रूप से साझा की। इसमें अपना योगदान देना सम्मान की बात थी।" पीसीबी की इस चयन समिति का कोई भी चेयरमैन नहीं था, लेकिन मीडिया के सामने वहाब रियाज की छवि ऐसी बनाई गई थी कि वे चयन समिति के अघोषित अध्यक्ष हैं। 

वहाब रियाज ने आगे लिखा, "गैरी कर्स्टन और कोचिंग समूह का समर्थन करना सम्मान की बात थी, क्योंकि उन्होंने इस टीम के लिए अपना दृष्टिकोण निर्धारित किया था। मुझे विश्वास है कि कोचों ने जो टीम योजनाएं बनाई हैं, वे यह सुनिश्चित करेंगी कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, यह टीम एक प्रमुख ताकत के रूप में विकसित होती रहेगी और मैं उन्हें इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं उन लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भविष्य के लिए सफलता की कामना करता हूं।" 

पहले भी इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि सिलेक्शन पैनल में बदलाव होंगे और कप्तान बाबर आजम पर भी गाज गिर सकती है। हालांकि, चयन समिति में बदलाव हो चुके हैं, लेकिन कप्तान बाबर आजम को लेकर अभी भी कुछ नहीं कहा जा सकता। इसके अलावा टीम में बदलाव भी हो सकते हैं, क्योंकि कई खिलाड़ी रडार पर हैं, जिनको टीम से बाहर किया जा सकता है। वे लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन बड़े मौकों पर वे फेल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन के आखिरी टेस्ट में गस एटकिंसन का कहर, डेब्यू टेस्ट में मचाया कोहराम; इंग्लैंड वेस्टइंडीज से 68 रन आगे

#     

trending

View More