WTC की Points Table हुई अपडेट, पाकिस्तान के करीब पहुंची इंग्लैंड की टीम

WTC की Points Table हुई अपडेट, पाकिस्तान के करीब पहुंची इंग्लैंड की टीम

4 months ago | 26 Views

WTC 2025 Points Table: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम एक मुकाबला भी नहीं जीत पाई। इंग्लैंड ने आखिरी मैच 10 विकेट से जीता और वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। इस मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी की प्वॉइंट्स टेबल अपडेट की है। इसमें किसी भी टीम की पोजिशन नहीं बदली है, लेकिन इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के करीब पहुंच गई है। 

दरअसल, इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट मैच से पहले भी छठे नंबर पर थी और टेस्ट मैच जीतने के बाद भी छठे नंबर पर है। वेस्टइंडीज पहले भी नौवें नंबर पर थी और अभी भी सबसे आखिरी यानी नौवें नंबर पर ही है। हालांकि, इंग्लैंड को एक फायदा हुआ है कि उनका जीत प्रतिशत बढ़ गया, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए मायने रखता है। हालांकि, इंग्लैंड की टीम रेस से लगभग बाहर है, क्योंकि तीन मैचों में जीत दर्ज करने के बावजूद इंग्लैंड की टीम का जीत प्रतिशत 36.54 है।

इंग्लैंड की टीम छठे पायदान पर है। वहीं, पाकिस्तान की टीम पांचवें नंबर पर है। पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 36.66 है। इस तरह इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के करीब पहुंच गई है, लेकिन टॉप की 4 टीमों का जीत प्रतिशत 50 फीसदी या इससे ज्यादा ही है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 50-50 है, लेकिन दूसरे नंबर पर विराजमान ऑस्ट्रेलिया की टीम का जीत प्रतिशत डब्ल्यूटीसी के इस नए चक्र में 62.50 है। वहीं, नंबर वन इस प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया है, जिसका जीत प्रतिशत 68.51 का है। इंग्लैंड को टॉप 2 में फिनिश करने के लिए अपने बाकी बचे मैचों पर ही नहीं, बल्कि अन्य सभी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ें: दो गेंदों पर कैसे 3 बार शून्य पर आउट हुआ बल्लेबाज? श्रीलंकाई खिलाड़ी की ऐसी किस्मत कि बैडलक भी शरमा जाए!

#     

trending

View More