WTC Points Table: न्यूजीलैंड को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बना श्रीलंका, भारत टॉप पर

WTC Points Table: न्यूजीलैंड को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बना श्रीलंका, भारत टॉप पर

2 months ago | 5 Views

WTC 2024 Updated Points Table- श्रीलंका ने गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को पारी और 154 रनों से रौंदकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इसी के साथ श्रीलंका अब पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी खतरा बन गया है। न्यूजीलैंड पर इस धमाकेदार जीत के बाद श्रीलंका के खाते में 55.55 प्रतिशत अंक हो गए हैं और वह डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर तीन के पायदान पर बना हुआ है। वहीं नंबर दो पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 62.50 प्रतिशतक अंक है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अब मात्र 6.95 प्रतिशत अंक का ही अंतर रह गया है।

वहीं बात न्यूजीलैंड की करें तो, श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट गंवाकर टीम चौथे से सीधा 7वें पायदान पर खिसक गई है। न्यूजीलैंड के खाते में अब 37.50 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं। इस हार के साथ इस चैंपियन टीम की डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीदों को भी झटका लगा है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में सर्वाधिक 71.67 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है। भारत का इस समय बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में टेस्ट मैच जारी है। बारिश की वजह से यह मैच ड्रॉ हो सकता है। ऐसे में टीम इंडिया को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

पोजिशनटीममैच खेले जीतेहारेड्रॉअंकजीत प्रतिशत
1भारत107218671.67
2ऑस्ट्रेलिया128319062.5
3श्रीलंका95406055.55
4इंग्लैंड168718142.19
5बांग्लादेश73403339.28
6साउथ अफ्रीका62312838.89
7न्यूजीलैंड83503637.5
8पाकिस्तान72501619.05
9वेस्टइंडीज91622018.52

कैसा रहा गॉल टेस्ट?

न्यूजीलैंड की टीम गॉल टेस्ट में श्रीलंका के आगे बेबस दिखी। मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पारी 602 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 88 तो दूसरी पारी में 360 रनों पर समेट दिया। श्रीलंका ने इस सीरीज में मेहमानों का 2-0 से सूपड़ा साफ किया।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, दूसरा मैच पारी और 154 रनों के विशाल अंतर से जीता

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More