WTC Points Table: पाकिस्तान को पछाड़ साउथ अफ्रीका पहुंचा टॉप-5 में, भारत नंबर-1 पर बरकरार

WTC Points Table: पाकिस्तान को पछाड़ साउथ अफ्रीका पहुंचा टॉप-5 में, भारत नंबर-1 पर बरकरार

1 month ago | 11 Views

WTC 2023 25 Updated Points Table- टेंबा बावूमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 40 रन से हराया। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद मेहमान टीम ने यह मैच जीतकर सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। इस जीत से साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा मिला है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका के नाम फिलहाल 38.89 प्रतिशत अंक है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर थी। मगर अब दो पायदान की छलांग लगाकर टीम टॉप-5 में पहुंच गई है। वहीं इस हार के साथ वेस्टइंडीज सबसे आखिरी 9वें पायदान पर ही है। उनके डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ना के बराबर ही रह गई है। वेस्टइंडीज के 18.52 प्रतिशत अंक है।

फिलहाल डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सबसे आगे हैं। बता दें, दो साल के इस चक्र में जो टीमें टॉप-2 में रहती है उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का मौका मिलता है। भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट:

नंबरटीमजीत प्रतिशतअंकजीतहारड्रॉ
1इंडिया68.5174621
2ऑस्ट्रेलिया62.5090831
3न्यूजीलैंड5036330
4श्रीलंका5024220
5साउथ अफ्रीका38.8928231
6पाकिस्तान36.6622230
7इंग्लैंड36.5457661
8बांग्लादेश2512130
9वेस्टइंडीज18.5220162

बात मुकाबले की करें तो, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा था। पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम तो 160 रनों पर सिमटी ही, साथ ही वेस्टइंडीज ने भी 97 रन पर 7 विकेट गंवाए। पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। हालांकि इसके बाद अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर मैच पर शिकंजा कसा।

दूसरे दिन मेजबानों को 144 रनों पर ढेर साउथ अफ्रीका ने 16 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 246 रन बोर्ड पर लगाकर, वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य रखा।

इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान टीम 222 रनों पर ही सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने 40 रनों से इस मैच को अपने नाम किया। 

वियान मुल्डर को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं केशव महाराज प्लेयर ऑफ द सीरीज बनें।

ये भी पढ़ें: आयुष बदोनी ने 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़ लूटी महफिल, ऋषभ पंत की टीम के उड़े होश; जानें कैसा रहा DPL के पहले मैच का हाल

#     

trending

View More