WTC Points Table: लगातार दो हार से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ नुकसान, न्यूजीलैंड ने बनाई बढ़त

WTC Points Table: लगातार दो हार से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ नुकसान, न्यूजीलैंड ने बनाई बढ़त

26 days ago | 5 Views

न्यूजीलैंड ने शनिवार को भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 113 रनों से हराकर भारतीय सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। भारत ने आखिरी बार 2012-13 सत्र में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज गंवाई थी। इसके बाद से अपनी धरती पर लगातार 18 सीरीज जीती थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के साथ भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने की राह मुश्किल हो गई है।

बेंगलुरु में पहले टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हराया। दूसरे टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह न्यूजीलैंड की भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत भी है। लगातार दूसरी जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम टॉप पर बरकरार है हालांकि भारत का प्रतिशत गिरकर 62.82 हो गया है।

ऐसे में अब उसे आखिरी टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। तालिका में ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत के साथ दूसरे और श्रीलंका 55.56 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड 50 प्रतिशत के डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड टीम नवंबर और दिसंबर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। इस सीरीज में उसके पास शीर्ष दो में पहुंचने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें: हम ऐसा नहीं कर पाए और खामियाजा भुगता...पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारने पर बेन स्टोक्स का छलका दर्द

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# भारत     # न्यूजीलैंड     # इंग्लैंड    

trending

View More