WTC Points Table: वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कैसा है डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल का हाल? भारत टॉप पर बरकरार

WTC Points Table: वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कैसा है डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल का हाल? भारत टॉप पर बरकरार

3 months ago | 31 Views

WTC 2023 25 Updated Points Table- वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस टेस्ट मैच के ड्रॉ रहने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों के बीच 4-4 अंक बांट दिए गए हैं। इन चार अंकों के साथ मेजबान वेस्टइंडीज कुल 20 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे 9वें पायदान पर है, वहीं साउथ अफ्रीका 16 पॉइंट्स के साथ 7वें पायदान पर है। डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल की रैंकिंग जीत के प्रतिशत के आधार पर तय होती है।

111 दिन...10 टेस्ट...भारतीय टीम के लिए कठिन परीक्षा, इन 3 देशों से होगी WTC फाइनल के लिए भिड़ंत 

साउथ अफ्रीका ने अभी तक खेले 5 में से एक मैच जीता है, वहीं 3 हारे है और 1 ड्रॉ रहा है। उनका जीत का प्रतिशत 25 का है। वहीं वेस्टइंडीज 8 में से 1 ही मैच जीतने में कामयाब रहा है, 5 में उन्हें हार मिली है और 2 मुकाबले उनके अभी तक ड्रॉ रहे हैं। उनका जीत का प्रतिशत 19.04 का है।

इंग्लैंड के लिए रवाना हुए श्रीलंकाई क्रिकेटर, सीरीज शुरू होने से पहले हुए दंगों ने बढ़ाई टेंशन

इस लिस्ट में भारत सबसे अधिक 68.52 जीत के प्रतिशत के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 62.50 जीत के प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है। भारत को इस साल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर कुल 5 टेस्ट मैच खेलने के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इतने ही मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन मैचों के आधार पर ही तय होगा कि भारतीय टीम लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी या नहीं।

IPL 2025: क्या इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स? 'त्रिदेव' बताकर दिया बड़ा संकेत

नंबर टीम जीत प्रतिशत अंक जीत हार ड्रॉ
1 इंडिया 68.51 74 6 2 1
2 ऑस्ट्रेलिया  62.50 90 8 3 1
3 न्यूजीलैंड 50 36 3 3 0
4 श्रीलंका 50 24 2 2 0
5 पाकिस्तान 36.66 22 2 3 0
6. इंग्लैंड 36.54 57 6 6 1
7. साउथ अफ्रीका  25 16 1 3 1
8. बांग्लादेश 25 12 1 3 0
9. वेस्टइंडीज 29.09 20 1 5 2

कैसा रहा वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट

बारिश से बाधित इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 357 रन बोर्ड पर लगाए। कप्तान टेंबा बावूमा ने इस दौरान शानदार 86 रनों की पारी खेली, वहीं सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी ने 78 रन बनाए। वेस्टइंडीज के जोमेल वार्रिकान इस दौरान सर्वाधिक 4 विकेट लेने में कामयाब रहे।

साउथ अफ्रीका के इस स्कोर के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम 233 रनों पर ढेर हो गई। टीम का कोई बल्लेबाज 50 रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाया। केशव महाराज ने 4 विकेट लेकर मेजबानों की कमर तोड़ दी। 

पहली पारी के बाद साउथ अफ्रीका के पास 124 रनों की बढ़त थी।

बारिश की वजह से समय बर्बाद होने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में तेजी से 173 रन बनाए और  मैच का नतीजा निकालने के लिए पारी घोषित कर दी।

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 298 रनों का टारगेट मिला था। मेजबानों की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही थी, मगर एलिक अथानाजे ने 92 रनों की पारी खेल टीम को संभाला और आखिरि दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगाए। इस तरह यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, कप्तान बेन स्टोक्स हुए चोटिल

#     

trending

View More