WTC Points Table: श्रीलंका से मिली हार से इंग्लैंड को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान, भारत का राज बरकरार

WTC Points Table: श्रीलंका से मिली हार से इंग्लैंड को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान, भारत का राज बरकरार

8 days ago | 8 Views

WTC 2025 Updated Points Table- इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए एक दशक बाद इंग्लिश टीम को उसी की सरजमीं पर हराया। इस जीत से श्रीलंका को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ, वहीं इंग्लैंड को नुकसान। श्रीलंका इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है, वहीं इस हार का खामियाजा इंग्लैंड को टॉप-5 से बाहर होकर उठाना पड़ा। लंदन टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 5वें तो श्रीलंका 33.33 प्रतिशत अंकों के साथ 7वें पायदान पर थी। मगर इस टेस्ट के बाद श्रीलंका दो पायदान की छलांग लगाकर 42.86 प्रतिशत अंकों के साथ 5वें पायदान पर पहुंच गया है, वहीं इंग्लैंड 42.19 प्रतिशत अंकों के साथ छठे पायदान पर खिसक गया है।

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया का राज बरकरार है। भारत सर्वाधिक 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं भारत के करीब ऑस्ट्रेलिया है जो 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।

टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, मेहमानों का सूपड़ा साफ कर भारत की नजरें डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने पर होगी। आईए एक नजर डालते हैं, डब्ल्यूटीसी की ताजा पॉइंट्स टेबल पर

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल 2023-25

पोजिशनटीममैचपॉइंट्सप्रतिशत अंक
खेलेजीतेहारेड्रॉ
1भारत96217468.52
2ऑस्ट्रेलिया128319062.50
3न्यूजीलैंड63303650.00
4बांग्लादेश63303345.83
5श्रीलंका73403642.86
6इंग्लैंड168718142.19
7साउथ अफ्रीका62312838.89
8पाकिस्तान72501619.05
9वेस्टइंडीज91622018.52

कैसा रहा इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका तीसरा टेस्ट

लंदन टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 219 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को मेहमानों ने पथुम निसानका के नाबाद शतक के दम पर 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। निसानका ने इस दौरान 127 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। हालांकि इंग्लैंड यह सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रहा।

ये भी पढ़ें: जो भारत-पाकिस्तान ना कर पाए इंग्लैंड में वो कारनामा श्रीलंका ने कर दिखाया, चौथी पारी में चेज किया सबसे बड़ा टारगेट

#     

trending

View More