WTC Points Table: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, ठोकी फाइनल की दावेदारी

WTC Points Table: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, ठोकी फाइनल की दावेदारी

25 days ago | 13 Views

WTC 2023 25 Updated Points Table- मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हारकर ना सिर्फ दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है। श्रीलंका के खिलाफ इस जीत से इंग्लैंड के खाते में 12 अंक जुड़े हैं और उनके खाते में कुल 41.07 प्रतिशत अंक हो गए हैं। इंग्लिश टीम अब दो पायदान की छलांग लगाते हुए 6ठे से चौथे पायदान पर पहुंच गई है। इसी के साथ टीम ने पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल की दावेदारी भी ठोकी है। बता दें, इंग्लैंड पिछले दो चक्र में एक भी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंचा था।

 डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सर्वाधिक 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं उनके बाद दूसरे पायदान पर पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम 62.50 अंकों के साथ है। इन्हीं दो टीमों के बीच पिछला डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला गया था।

वहीं तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड 50 प्रतिशत अंकों के साथ है और टॉप-5 में इनके अलावा श्रीलंका 40 प्रतिशत अंकों के साथ है।

WTC 2025 Updated Points Table

नंबरटीमजीत प्रतिशतअंकजीतहारड्रॉ
1इंडिया68.5174621
2ऑस्ट्रेलिया62.5090831
3न्यूजीलैंड5036330
4इंग्लैंड41.0769761
5श्रीलंका40.0024230
6.साउथ अफ्रीका38.8928231
7.पाकिस्तान36.6622230
8.बांग्लादेश25.0012130
9.वेस्टइंडीज18.5220162

इंग्लैंड के कितने मैच बाकी?

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का एक और मुकाबला बाकी है। इसके बाद इंग्लिश टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का दौरा करना है। पाकिस्तान में इंग्लैंड ने बैजबॉल का आगाज किया था और 3-0 से सीरीज जीती थी। ऐसे में अगर श्रीलंका के खिलाफ टीम आखिरी टेस्ट जीतती है तो वह फाइनल की दावेदारी और मजबूत कर सकती है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बने पिता, जानिए क्या रखा बेटे का नाम; पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से है खास रिश्ता #     

trending

View More