WTC Points Table: पाकिस्तान को रौंदकर बांग्लादेश की तो निकल पड़ी, ENG-SL का नुकसान; भारत के सिर नंबर-1 का ताज
3 months ago | 25 Views
बांग्लादेश ने पाकिस्तान का दो मैचों की टेस्ट सीरीज का सूपड़ा साफ कर दिया है। बांग्लादेश ने मंगलवार को रावलपिंडी के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान को रौंदने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम की तो निकल पड़ी। बांग्लादेश ने न सिर्फ पाकिस्तान से पहली सीरीज जीती बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में पहली बार किसी टीम का सूपड़ा साफ करने का कारनामा अंजाम दिया।
नजमुल ब्रिगेड को डब्ल्यूटीसी 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में भी फायदा मिला है। बांग्लादेश तीन स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पर पहुंच गया है। उसका जीत प्रतिशत 45.83 है। बांग्लादेश ने डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में छह टेस्ट मैचों से तीन जीते और तीन गंवाए हैं। पाकिस्तान (19.05 प्रतिशत अंक) आठवें पर बरकरार है। पाकिस्तान ने 6 मुकबालों में से दो जीते और पांच में हार का मुंह देखा। इग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका एक-एक पायदान लुढ़के हैं।
इंग्लैंड और श्रीलंका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं। श्रीलंका दो टेस्ट हार चुका है। इंग्लैंड (45.00 जीत प्रतिशत) पांचवें और श्रीलंका (33.33 जीत प्रतिशत) छठे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका (38.89 प्रतिशत अंक) छठे पर खिस गया है। अंक तालिका में भारत के सिर नंबर-1 का ताज सजा है। भारत के 68.52 प्रतिशत अंक हैं। भारत ने 9 टेस्ट मैचों में से छह जीते और दो गंवाए जबकि एक ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया (62.50 प्रतिशत अंक), न्यूजीलैंड (50.00 प्रतिशत अंक) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज (18.52 प्रतिशत अंक) सबसे नीचे नौवें पायदान पर है।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 185 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बांग्लादेश ने 56 ओवर में चार विकेट खोकर चेज कर लिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन जुटाए। बांग्लादेश के पहली पारी में 6 विकेट महज 26 रन पर गिर गए थे लेकिन लिटन दास (138) और मेहदी हसन मिराज (78) ने पाकिस्तान की खटिया खड़ कर दी। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सिर्फ 172 रन जोड़े। हसन महमूद ने पांच और नाहिद राणा ने बांगाल्देश के लिए चार शिकार किए।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 50-50 रहेगा...ये क्या बोल गए कप्तान पैट कमिंस? स्टीव स्मिथ के भी उमड़े जज्बात
#