WT20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले हुआ तय, दुनिया को मिलने जा रहा है नया चैंपियन; होगा ऐतिहासिक लम्हा!
2 months ago | 5 Views
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एडिशन की दोनों फाइनलिस्ट टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। साउथ अफ्रीका ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तो न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को धूल चटाकर खिताबी मुकाबले में अपनी-अपनी जगह बनाई। रविवार, 20 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा, मगर इस मुकाबले से पहले ही यह तय हो चुका है कि दुनिया को नया वर्ल्ड चैंपियन मिलने वाला है। जी हां, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में से कोई भी टीम यह मुकाबला जीते, दुनिया के लिए यह ऐतिहासिक लम्हा होगा।
दरअसल, ना तो साउथ अफ्रीका की मेंस और वुमेंस टीम ने आज तक कोई वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और ना ही न्यूजीलैंड की, ऐसे में यह दोनों देशों के लिए एक खास पल होगा।
न्यूजीलैंड की महिला टीम 14 साल बाद वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। आखिरी बार टीम फाइनल में 2010 के एडिशन में पहुंची थी, जहां उन्हें 6 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड पहले एडिशन के भी फाइनल में पहुंचा था, जहां वह इंग्लैंड से हारा था।
बात साउथ अफ्रीका की करें तो, यह उनका लगातार दूसरा वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल होगा। पिछले साल टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ खिताबी मुकाबले में पहुंची थी, जहां कंगारुओं ने उन्हें 19 रनों से हराकर दिल तोड़ा था।
साउथ अफ्रीका की मेंस टीम इस साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी, मगर उन्हें भारत के खिलाफ करीबी मैच में हार मिली थी। अब वुमेंस टीम की नजरें साउथ अफ्रीका से चोकर्स का टैग हटाने पर होगी।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 46 का भूत भुला भारत ने मचाया धमाल, छक्कों का खास शतक लगाने वाला पहला देश बना